Auto Sales in November 2023: साल 2023 ऑटो सेक्टर के लिहाज से काफी जबरदस्त रहा. इस साल फेस्टिव सीजन के अलावा दूसरे महीनों में भी लोगों ने बढ़ चढ़कर ऑटो प्रोडक्ट्स की खरीदारी की. बता दें कि इस साल कंपनियों ने भी कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए. इसमें पैसेंजर व्हीकल से लेकर टू-व्हीलर, थ्री व्हीलर और कमर्शियल व्हीकल शामिल है. इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर सोसाइटी (SIAM) ने नवंबर महीने के लिए ऑटो सेल्स का आंकड़ा जारी कर दिया है. नवंबर 2023 में नवंबर 2022 के मुकाबले ज्यादा सेल्स हुई है. यूटिलिटी वाहनों की मजबूत मांग के दम पर नवंबर में घरेलू यात्री वाहन थोक बिक्री में सालाना आधार पर चार प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. 

नवंबर 2023 में जबरदस्त बिक्री

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने मंगलवार को यह जानकारी दी. कंपनियों से डीलरों को यात्री वाहनों की आपूर्ति नवंबर में बढ़कर 3,34,130 इकाई हो गई. यह नवंबर महीने का अब तक का सबसे अच्छा आंकड़ा है. पिछले साल इसी महीने में 3,22,268 इकाइयों की आपूर्ति की गई थी. 

टू-व्हीलर्स बिक्री में भी आया उछाल

दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने 31 प्रतिशत बढ़कर 16,23,399 इकाई हो गई, जो नवंबर 2022 में 12,36,282 इकाई थी. इसी तरह तिपहिया वाहनों की आपूर्ति भी पिछले महीने 31 प्रतिशत बढ़कर 59,738 इकाई हो गई, जो पिछले साल नवंबर में 45,664 इकाई थी. 

त्योहारी सीजन का मिला बड़ा सहारा

वाहन बनाने वाली कंपनियों के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि नवंबर के पहले पखवाड़े में समाप्त त्योहारी सीजन में मोटर वाहन उद्योग के सभी खंडों में मजबूत वृद्धि देखी गई. उन्होंने कहा कि मजबूत आर्थिक वृद्धि के समर्थन से मोटर वाहन उद्योग वर्ष 2023 को उच्च स्तर पर समाप्त करने के लिए आशावादी है और उम्मीद करता है कि यह प्रवृत्ति 2024 तक जारी रहेगी. 

2024 में मजबूत बिक्री की उम्मीद

सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि यात्री वाहन खंड में नवंबर 2023 में सालाना आधार पर 3.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3.34 लाख इकाइयों की आपूर्ति की गई. यह अब तक की सबसे अधिक थोक बिक्री है. उन्होंने कहा कि नवंबर में तिपहिया वाहनों की आपूर्ति नवंबर 2017 के अभी तक के उच्चतम स्तर से मामूली रूप से कम रही. इसी तरह पिछले महीने दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री भी नवंबर 2018 के उच्चतम स्तर से मामूली कम थी.