Auto Sales April 2023: देश की अलग-अलग ऑटो सेक्टर कंपनियां अप्रैल महीने के लिए अपनी सेल्स के आंकड़ें जारी कर रहे हैं. हाल ही में टाटा मोटर्स, ह्यूंदई, किया मोटर्स समेत टू-व्हीलर कंपनियों ने भी ऑटो सेल्स के आंकड़ें जारी किए थे. 2 मई को अशोक लैलेंड (Ashok Leyland) और महिंद्रा और महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने ऑटो सेल्स के आंकड़ों को जारी कर दिया है. कंपनी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, महिंद्रा ग्रुप को अपनी ऑटो कंपनी यानी कि महिंद्रा एंड महिंद्रा को अप्रैल की सेल्स में 36 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसके अलावा अशोक लैलेंड (Ashok Leyland) को भी अप्रैल की सेल्स में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है. 

Mahindra & Mahindra के सेल्स के आंकड़ें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अप्रैल में बिक्री में जबरदस्त ग्रोथ देखी. कंपनी की कुल सेल्स में 36 फीसदी का इजाफा हुआ है. कंपनी ने अप्रैल में 62,294 यूनिट्स को बेचा था. जबकि अप्रैल 2022 में कंपनी ने 45,640 यूनिट्स बेची थी.

कंपनी के घरेलू बाजार में पैसेंजर व्हीकल होलसेल सेल्स 54 फीसदी बढ़ी है. इसके अलावा कंपनी ने कमर्शियल व्हीकल के तहत 25,783 यूनिट्स को बेचा है. हालांकि कंपनी के एक्सपोर्ट में गिरावट दर्ज किया गया है. कंपनी ने अप्रैल महीने में 1813 यूनिट्स का ही एक्सपोर्ट किया था.  इसके अलावा कंपनी को SUV सेगमेंट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. कंपनी की एसयूवी सेल्स में 57 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. 

ये भी पढ़ें: 2-Wheeler Sales April 2023: Royal Enfield ने फिर दिखाया दम! Hero MotoCorp की रफ्तार पर लगा ब्रेक

Ashok Leyland: अप्रैल सेल्स के आंकड़ें जारी

कमर्शियल व्हीकल मेकर अशोक लैलेंड ने मंगलवार अप्रैल सेल्स में 10 फीसदी की तेजी दर्ज की है. अप्रैल में कंपनी ने 12974 यूनिट्स को बेचा था, जबकि पिछले महीने 11,847 यूनिट्स को कंपनी ने बेचा था. कंपनी की घरेलू सेल्स में 10 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो कि अप्रैल 2022 में 11197 यूनिट्स थी. कंपनी ने अप्रैल महीने में 608 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया था, जबकि पिछले साल कंपनी ने 650 यूनिट्स को बेचा था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें