Auto Expo 2023: Hyundai की इलेक्ट्रिक IONIQ5 लॉन्च, 1 चार्ज में 631 km की दमदार रेंज, जानें प्राइस
मारुति के बाद अब पैसेंजर व्हीकल में दमखम रखने वाली Hyundai ने भी अपनी इलेक्ट्रिक IONIQ5 लॉन्च कर दी है. कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर शाहरुख खान ने हुंडई (Hyundai) की इस दूसरी दमदार इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठाया.
ऑटो एक्सपो 2023 की शुरुआत दमदार लॉन्च इवेंट्स के साथ हुई है. मारुति के बाद अब पैसेंजर व्हीकल में दमखम रखने वाली Hyundai ने भी अपनी इलेक्ट्रिक IONIQ5 लॉन्च कर दी है. कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर शाहरुख खान ने हुंडई (Hyundai) की इस दूसरी दमदार इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठाया. कंनपी ने अपने पहले 500 ग्राहकों के लिए Ioniq 5 क्रॉसओवर की कीमत 44.95 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है. कंपनी ने इस कार के लिए बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी. इसे आप 1 लाख रुपए में बुक कर सकते हैं.
Hyundai Ioniq 5 की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये एक बार फुल चार्ज में 631 km की रेंज देती है, जो ARAI सर्टिफाइड है. साल 2022 में Ioniq 5 ने वर्ल्ड डिजाइन ऑफ द ईयर, वर्ल्ड इलेक्ट्रिक कार ऑफ द ईयर और 2022 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर अवार्ड जीते थे.
Hyundai Ioniq 5 की एक्सटेरियर डिज़ाइन की डीटेल्स
Ioniq 5 के रेट्रो लुक में शार्प लाइन्स, फ्लैट सरफेस और SUV-ish स्टांस हैं उसके साथ कार में हाई रेक्ड विंडस्क्रीन भी है. हेडलाइट्स और टेल-लाइट्स की यूनिक पिक्सेलेटेड लुक है और 20 इंच के एयरो-ऑप्टिमाइज्ड व्हील्स में टरबाइन जैसी डिज़ाइन है. Hyundai Ioniq 5 को तीन पेंट शेड - ग्रेविटी गोल्ड मैट, ऑप्टिक व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल में पेश करेगी. बता दें की Hyundai Ioniq 5 के व्हील्स 20 इंच के है. साथ ही 7.6 सेकंड में यह कार 0-100 की स्पीड हासिल कर सकती है.
Hyundai Ioniq 5: इंटीरियर और इक्विपमेंट्स
Ioniq 5 का इंटीरियर में फ्लैट फ्लोर, फ्लेक्सिबल सीट्स और मूवेबल सेंटर कंसोल है. हुंडई ने इंटीरियर के लिए रेसाइक्लेबल प्लास्टिक और एनवायर्नमेंटल फ्रेंडली चमड़े (Leather) से बने फैब्रिक का इस्तेमाल किया है. इक्विपमेंट्स की बात करें तो, Ioniq 5 में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन के लिए 12.3 इंच की स्क्रीन है, ADAS तकनीक के साथ हेड-अप डिस्प्ले है. इसके साथ, इसमें 3.6kW के आउटपुट वाला व्हीकल-टू-लोड फंक्शन मिलता है, जो लैपटॉप और मोबाइल जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को पावर-अप कर सकता है. इस फ़ंक्शन का उपयोग दो पोर्ट्स के जरिए किया जा सकता है - एक पीछे की सीटों के नीचे और दूसरा कार के बाहर, चार्जिंग पोर्ट के पास है.
हुंडई Ioniq 5: पावरट्रेन डीटेल्स
Ioniq 5 में 72.6kWh की बैटरी है, जो इसे एक बार चार्ज करने पर 631km की ARAI-सर्टिफाइड रेंज देगी. Ioniq 5 केवल रियर-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है, इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 217hp और 350Nm का टार्क पैदा करती है. Ioniq 5 सुपरफास्ट 800V चार्जिंग को सपोर्ट करने में भी सक्षम है, जो केवल 18 मिनट में बैटरी को 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है.
Hyundai Ioniq 5: Kia EV6 से सस्ती
Ioniq 5 को भारत में असेंबल किया जाता है न की इसके कसन मॉडल Kia EV6 की तरह जो की पूरी असेंबल्ड होकर भारत में इम्पोर्ट होती है. कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट (CBU) और कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) के बीच सीमा शुल्क में अंतर के कारण इसकी कीमत EV6 से कम है.
ऑटो एक्सपो 2023 में Hyundai और क्या दिखाएगी?
Ioniq 5 के लॉन्च के अलावा, Hyundai ने Ioniq 6 EV सेडान और Nexo ईंधन सेल इलेक्ट्रिक वाहन (FCEV) का भी प्रदर्शन किया है. इसके अलावा, Hyundai ने अपनी कनेक्टेड कार तकनीक, ADAS तकनीक और भविष्य की गतिशीलता सेवाओं को भी पेश किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें