Auto Expo 2020: मारुति सुजुकी ने Ignis फेसलिफ्ट BS VI को किया शोकेस, जानें स्पेसिफिकेशंस
Auto Expo 2020: नई फेसलिफ्ट इग्निस में 17.78 सेंटीमीटर का स्मार्टप्ले स्टूडियो, क्लाउड से जोड़े जाने में सक्षम इंफोटेनमेंट सिस्टम, ट्रैफिक का ताजा हाल बताने, आवाज की पहचान करने, ड्राइवर को सुरक्षा के प्रति अलर्ट करते रहने जैसे कई दूसरे फीचर दिये गये हैं.
Auto Expo 2020: मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) में भारत स्टैंडर्ड 6 (BS VI) के अनुकूल पेट्रोल (petrol) इंजन वाला नया कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) इग्निस (Ignis) शुक्रवार को शोकेस किया. कंपनी ने देशभर में फैले अपने नेक्सा (NEXA) शोरूम के जरिये इस कार को बाजार में उतारे जाने से पहले इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है.
मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD & CEO) केनिचि आयुकावा ने कहा कि मारुति सुजुकी के नेक्सा पोर्टफोलियो में इग्निस (Ignis) का खास स्थान है. इसे हमेशा चलाने में आसानी तथा जगह की उपलब्धता को लेकर सराहा गया है. लोगों को एसयूवी की तरह ऊंची सीट तथा सड़क पर उपस्थिति दिखाने वाले फीचर से लैस कारें पसंद हैं. हमें यकीन है कि एसयूवी (SUV) की तरह डिजाइन तथा अंदर में जगह के कारण नई इग्निस कस्टमर्स को पसंद आएगी.
नई फेसलिफ्ट इग्निस में 17.78 सेंटीमीटर का स्मार्टप्ले स्टूडियो, क्लाउड से जोड़े जाने में सक्षम इंफोटेनमेंट सिस्टम, ट्रैफिक का ताजा हाल बताने, आवाज की पहचान करने, ड्राइवर को सुरक्षा के प्रति अलर्ट करते रहने जैसे कई दूसरे फीचर दिये गये हैं. कंपनी ने इसे पांच रंगों में शोकेस किया है.
बीएस 6 स्टैंडर्ड वाली नई इग्निस का इंजन K12M 1.2 liter पेट्रोल है. इसका इंजन 6000 आरपीएम 83 पीएस पावर और 4200 आरपीएम पर 113 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम है. कंपनी नेक्सा शोरूम के जरिए इग्निस के अलावा Ciaz, Baleno, S-Cross और the new XL6 की बिक्री भी करती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कीमत की बात की जाए तो अभी जो इग्निस बाजार में है, वह 4.74 लाख से 7.09 लाख रुपये के बीच है. नई इग्निस की कीमत इससे थोड़ी अधिक कीमत हो सकती है. हालांकि कंपनी ने कीमत को लेकर अभी कोई आफिशियल जानकारी शेयर नहीं दी है.