कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देशव्‍यापी Lockdown में अगर आप नई खरीदने का विकल्‍प तलाश रहे हैं तो आपके काम की खबर है. तमाम ऑटो कंपनियों ने तालाबंदी के इस माहौल में ग्राहकों के लिए ऑनलाइन कार खरीदने का मौका मुहैया कराया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब Tata Motors और Hyundai ने ये ऑप्‍शन पेश किए हैं. Tata Motors ने अपने यात्री वाहनों की बिक्री के लिए ऑनलाइन मंच Click to drive की पेशकश की. इस मंच पर ग्राहकों को कंपनी के यात्री वाहनों की खरीद से जुड़ा पूरा डिजिटल बिक्री अनुभव (End to end Experience) मिलेगा.

बता दें कि Hyundai ने भी बीते दिनों ऐलान किया था कि वह अपने वाहनों की ऑनलाइन बिक्री बढ़ाने की तैयारी कर रही है. कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई Hyundai Motor की राष्ट्रीय स्तर पर ‘क्लिक टू बाय’ कार्यक्रम शुरू करने की है. ऑटो एक्सपो के दौरान इसे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में पायलट आधार पर शुरू किया गया था.

Tata motors ने कहा कि इस मंच पर कंपनी के देशभर में मौजूद 750 से अधिक आउटलेट जुड़े रहेंगे. इस मंच से ऑर्डर करने पर ग्राहकों को वाहन की घर पर डिलिवरी दी जाएगी.

ग्राहक ‘क्लिक टू ड्राइव’ मंच पर पंजीकरण कराकर टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियों में से अपनी पसंद का वाहन बुक करा सकते हैं. वाहन चुनने में उनकी मदद के लिए वीडियो उपलब्ध होंगे जो उन्हें वाहन से जुड़ी हर एक बारीक जानकारी देंगे.

बयान के मुताबिक एक बार वाहन चुनने के बाद ग्राहक अपने पास के डीलर का चुनाव कर सकते हैं और बाद की तारीखों पर घर पर डिलिवरी या बाद में स्टोर से खुद उठाकर ले जाने का विकल्प चुन सकते हैं. 

Zee Business Live TV

मंच पर ग्राहक वाहन के बुकिंग राशि का भुगतान कर सकते हैं. उसके बाद ग्राहक को उसके खरीद की पूरी जानकारी मेल पर दी जाएगी. साथ ही टाटा कॉल सेंटर से उनका पूरी तरह मार्ग निर्देशन किया जाएगा. 

इसके अलावा चुने हुए डीलर का बिक्री एजेंट भी ग्राहक को फोन कर ऑर्डर की पुष्टि करेगा.इस मंच पर ग्राहक वाहनों के लिए ऋण सुविधा इत्यादि का भी उपयोग कर सकते हैं.