फॉक्सवैगन ने मंगलवार को कहा कि उसकी अनुषांगी कंपनी ऑडी डीजल इंजन धोखाधड़ी मामले में लगाए गए 80 करोड़ यूरो (92.7 करोड़ डॉलर) के जुर्माने का विरोध नहीं करेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीजल इंजन के उत्सर्जन मानकों से छेड़छाड़ करने के मामले में जर्मनी के नियामकों ने कंपनी पर यह जुर्माना लगाया था. कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘ऑडी ने जुर्माने को स्वीकार कर लिया है.’ कंपनी ने उत्सर्जन कम करने की शर्तों से बचने के लिए अपनी वी-6 और वी-8 डीजल कारों में छेड़छाड़ की थी. इस जुर्माने से फाक्सवैगन के 2018 के लाभ पर सीधे असर पड़ेगा.

जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता इस कंपनी ने बीते साल भारत में ऑडी Q3 स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन के उन्नत संस्करण को लॉन्च किया था. इसकी (दिल्ली में एक्स-शोरूम) कीमत 34.2 लाख रुपये से शुरु है. यह मॉडल नई सुविधाओं और नए इंजन के विकल्प के साथ उन्नत किया गया था.

इनपुट एजेंसी से