Audi Launched Q3 & Q3 Sportsback Bold Edition: जर्मन की लग्जरी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ऑडी (Audi) ने भारतीय बाजार में 2 नए मॉडल्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने लग्जरी कार पसंद करने वालों के लिए खास ऑडी क्यू3 बोल्ड एडिशन (Audi Q3 Bold Edition) और ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक बोल्‍ड एडिशन (Audi Q3 Sportsback Bold Edition) को लॉन्च कर दिया है. बोल्ड एडिशन वर्जन की इन कारों को एक अलग स्टाइल दिया गया है. ऑडी के दीवाने को लुभाने के लिए इन कारों को इनकी विशेषताओं और अनूठे डिजाइन तत्वों के साथ डिजाइन किया गया है. 

नए बोल्ड एडिशन में क्या है कुछ खास?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों नई कार में ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज प्‍लस, अलॉय व्हील्स पर ड्यूल टोन पेंट और आगे और पीछे ब्लैक ऑडी रिंग्स के साथ मिलने वाली कार को बाहर से ज्यादा स्पोर्टी लुक दिया गया है. ऑडी क्यू3 ग्लेशियर वाइट, नैनो ग्रे, माइथोस ब्लैक, नवारा ब्लू और पल्स ऑरेंज जैसे पांच रंगों में मिलती है और ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक पांच रंगों - ग्लेशियर वाइट, डेटोना ग्रे, माइथोस ब्लैक, प्रोग्रेसिव रेड और नवारा ब्लू में उपलब्ध है. ये एडिशन लिमिटेड ऑफर तक के लिए ही हैं.

Audi Q3 Bold Edition की कीमत

कीमत की बात करें तो ऑडी क्यू3 बोल्ड एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 54,65,000 रुपए है और ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक बोल्ड एडिशन की कीमत 55,71,000 रुपए है. कंपनी के हेड बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि ऑडी क्यू3 और ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक मौजूदा समय में हमारे सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल हैं. यह एक्सक्लूसिव और स्‍पोर्टी वैरिएंट की खास कार है, जिसे स्टाइलिंग के शानदार तत्वों से लैस किया गया है. 

बोल्ड एडिशन में मिलेंगे दमदार फीचर

  • 2.0 लीटर के टीएफएसआई इंजन में मशहूर क्वॉट्रो ऑल व्हील ड्राइव 
  • 190 हॉर्सपावर और 320 एनएम का टॉर्क 
  • 45.72 सेमी (आर18) 5-आर्म स्टाइल अलॉय व्हील्स
  • 45.72 सेमी (आर18) 5-स्पोक (एस डिजाइन) अलॉय व्हील्स*
  • एस-लाइन एक्‍सटीरियर पैकेज*
  • एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप्स के साथ एलईडी हेडलैंप्स
  • पैनारोमिक ग्लास सनरूफ
  • पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट
  • चमड़े और लैदरेट के कॉम्बिनेशन में सीट
  • मूड के हिसाब से लाइटिंग पैकेज प्लस (मल्टी कलर)
  • 2-जोन क्लाइमेट सिस्टम
  • रियर व्यू कैमरा
  • ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस
  • प्रोग्रेसिव स्टीयरिंग*
  • 6 एयर बैग्स
  • एमएमआई टच के साथ एमएमआई नेविगेशन प्लस
  • ऑडी ड्राइव सिलेक्ट
  • ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस
  • कंफर्ट की के साथ इशारे से कंट्रोल होने वाली डिक्की
  • वायरलेस चार्जिंग सिस्टम के साथ ऑडी फोन बॉक्स
  • ऑडी साउंड सिस्टम (10 स्पीकर, 180 वॉट)
  • ऑडी की असली एक्सेसरीज (वैकल्पिक)
  • ड्यूल टोन अलॉय व्हील पेंट (वैकल्पिक)