Audi Price Hike: अगर आपको भी लग्जरी कारों का शौक रखने वालों के लिए जरूरी खबर है. जर्मनी लग्जरी कार निर्माता ऑडी (Audi) भारत में अपने सभी वाहनों की कीमतों को बढ़ाने जा रही है. ऑडी ने बताया कि अपने सभी वाहनों की कीमतों में 3 फीसदी तक वृद्धि करेगी.

1 अप्रैल से जारी होंगी नई कीमतें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इनपुट लागतों में लगातार हो रही मूल्य वृद्धि के कारण कंपनी को अपनी कीमतें बढ़ाना पड़ रहा है. नई कीमतें 1 अप्रैल, 2022 से लागू होगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

इनपुट लागतों का असर

ऑडी इंडिया (Audi India) के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, "ऑडी इंडिया में, हम एक स्थायी व्यापार मॉडल के संचालन के लिए प्रतिबद्ध हैं. बढ़ती लागत और बदलती विदेशी मुद्रा को देखते हुए, हमें अपने मॉडल रेंड में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी की आवश्यकता है." 

ऑडी की भारत में व्हीकल रेंज

ऑडी इंडिया भारत में लग्जरी रेंज में एक बड़ी श्रृंखला को पेश करती है. इसमें पेट्रोल से चलने वाले A4, A6, A8 L, Q2, Q5 व्हीकल हैं. इसके अलावा ऑडी ने Q7, Q8, S5 Sportback, RS 5 Sportback, RS 7 Sportback और RS Q8 को हाल ही में लॉन्च किया है.

ई-ट्रॉन ब्रांड के तहत कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो में ई-ट्रॉन 50, ई-ट्रॉन 55, ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55 और ई-ट्रॉन जीटी और आरएस ई-ट्रॉन जीटी शामिल हैं.