Audi India लेकर आया पहली दमदार Electric Car- लुक ऐसा की नजर ना हटे- जानें कीमत, स्पेसिफिकेशंस और रेंज
Audi e-tron GT and RS e-tron GT electric cars launched: ऑडी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देते हुए, आखिरकार अपनी दो नई कारों को लॉन्च कर दिया है. इस कार में डिजाइन से लेकर परफॉर्मेंस तक से में सब कुछ खास दिया गया है.
Audi e-tron GT and RS e-tron GT electric cars launched: Audi India ने देश में अपनी पहला इलेक्ट्रिक कार (Electric Vehicle) लॉन्च कर दी है. इन इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज देश में लगातार बढ़ता जा रहा है, जिस पर लोग नजर गढ़ाए बैठे हैं. सरकार के साथ-साथ देश की बड़ी कंपनियां भी इलेक्ट्रिक व्हीकल को प्रमोट कर रही है. ऐसे में ऑडी की इस चमकती इलेक्ट्रिक कार से भी लोगों की नजर हटेगी नहीं. Audi India ने अपनी e-tron GT को देश के एक्स शोरूम में 1.8 करोड़ की कीमत में लॉन्च किया है. ये चार दरवाजे वाली coupe sedan है, जिसने जर्मनी के इलेक्ट्रिक वाहन ब्रांड (Electric Vehicle) के साथ इंडिया में लाइनअप किया है. इसके अलावा कंपनी ने अपनी दूसरी हाई परफॉर्मेंस देने वाली RS e-tron GT coupe sedan कार को देश के एक्स शोरूम में 2.05 करोड़ की कीमत के साथ पेश किया है.
ऑडी इंडिया (Audi India) की इन दोनों e-tron GT कारों को फरवरी के महीने में इसी साल ग्लोबली लॉन्च किया गया था, जिसकी बुकिंग इस महीने की शुरुआत में शुरू हो चुकी है. e-Tron GT और RS दोनों मॉडल Porsche Taycan's के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं (अगर आपको ध्यान हो, Porsche और Audi दोनों की ओनरशिप Volkswagen Group के पास है) वहीं ऑडी ने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में Porsche के पहले इलेक्ट्रिर व्हीकल से काफी मदद ली है.
e-tron GT और RS e-tron GT कार की कीमत
Audi India ने अपनी e-tron GT को देश के एक्स शोरूम में 1.8 करोड़ की कीमत में लॉन्च किया है. ये चार दरवाजे वाली coupe sedan है, जिसने जर्मनी के इलेक्ट्रिक वाहन ब्रांड के साथ इंडिया में लाइनअप किया है. इसके अलावा कंपनी ने अपनी दूसरी हाई परफॉर्मेंस देने वाली RS e-tron GT coupe sedan कार को देश के एक्स शोरूम में 2.05 करोड़ की कीमत के साथ पेश किया है.
e-tron GT और RS e-tron GT कार की डिजाइन
Audi e-tron GT एक चार दरवाजों वाली कूपे सेडान कार है जो भारत में जर्मन ब्रांड के इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइनअप में शामिल हुई है. ऑडी के इन दोनों e-tron GT और RS e-tron GT मॉडल की डिजाइन बेहद ही खास बनाई है, जिसका स्पोर्टी लुक (Sporty Look) दिया गया है. बॉडी के लुक को देख अंदाजा लगा सकते हैं कि कितना शानदार इसका बोनट, फ्रंट बंपर दिया गया है.
e-tron GT और RS e-tron GT की ड्राइविंग रेंज और रफ्तार
Audi e-tron GT और RS e-tron GT में 93 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक और दो इलेक्ट्रिक मोटर्स दी गई है. RS e-tron GT में 590 bhp का पावर और 830 Nm का टॉर्क मिलता है. Audi की ये कार 4.1 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ती है. यह इलेक्ट्रिक कूपे सेडान कार एक बार फुल चार्जिंग पर 388 किमी से 500 किमी के बीच WLTP ड्राइविंग रेंज का दावा करते हैं. रफ्तार के मामले में e-tron GT कार सिर्फ 3.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा तक चलती है. हालांकि स्टैंडर्ड e-tron GT में 469 bhp का पावर और 630 Nm का टॉर्क मिलता है.
e-tron GT और RS e-tron GT की बैटरी चार्जिंग
ई-ट्रॉन जीटी और आरएस ई-ट्रॉन जीटी 11 किलोवाट एसी Portable Charger के साथ आते हैं जो ई-ट्रॉन जीटी कारों को पांच पर्सेंट से 80 फीसदी तक चार्ज करने में 9 घंटे 30 मिनट का समय लेते हैं. हालांकि, इसके साथ एक 22 kW का चार्जर भी मिलता है जो यह काम करने में 5 घंटे 15 मिनट का समय लेता है. वहीं, एक 270 kW DC फास्ट चार्जर के जरिए सिर्फ 22.5 मिनट में बैटरी को पांच फीसदी से 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है.
e-tron GT और RS e-tron GT कार के फीचर्स
- स्पेस के मामले में e-tron GT कूपे सेडान एक प्रेक्टिकल कार है.
- इसकी लंबाई 4,990 mm और चौड़ाई 1,960 mm है.
- इलेक्ट्रिक कार में बोनट के नीचे 405-लीटर का बूट स्पेस दिया गया है.
- इसमें 85-लीटर स्टोरेज स्पेस भी मिलता है.
- एमएमआई इंटरफेस के साथ इसमें 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम है.
- साथ ये कार 12.3 इंच के वर्चुअल कॉकपिट के साथ आती है.
- जिसमें ऑटोमैटिक AC, 4-जोन क्लाइमेट Control System है.
- पैनोरमिक सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग जैसे कई फीचर्स उपलब्ध हैं.