कैसी है ऑडी की नई 8th जनरेशन A6 कार, यहां जानिए फीचर्स से लेकर सबकुछ
न्यू ऑडी A6 के साइज को बढ़ाया गया है. यह पहले से 7 मिलीमीटर ज्यादा लंबी, 12 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ी और 2 मिलीमीटर ज्यादा ऊंची है.
ऑडी ने भारतीय बाजार में हाल ही में अपनी लग्जरियस सेडान कार A6 को लॉन्च किया है. ऑडी की ये 8th जनरेशन A6 कार है, जिसे कंपनी ने फिलहाल पेट्रोल इंजन में ही लॉन्च किया है. यह दो वेरिएंट प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में उपलब्ध है. इसकी कीमत 54.2 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इसका मुकाबला मर्सिडीज बेंज ई-क्लास, बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज और जगुआर एक्सएफ से है. क्या कुछ बदला है इस नई कार में साथ ही परफॉर्मेंस में ये कार कैसी है, जानिए..
नई ऑडी A6 में BSIV मानकों वाला 2.0 लीटर TFSI इंजन लगा है, जो 245 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क देता है. इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स दिया गया है. न्यू ऑडी A6 के साइज को बढ़ाया गया है. यह पहले से 7 मिलीमीटर ज्यादा लंबी, 12 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ी और 2 मिलीमीटर ज्यादा ऊंची है. इसमें बड़ी होरिजोंटल क्रोम पट्टियों वाली ग्रिल दी गई है, इसके दोनों तरफ एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं. नीचे की तरफ क्रोम फिनिश वाला एयरडैम दिया गया है.
पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां शार्प लुक वाले एलईडी टेललैंप दिए गए हैं, जो क्रोम पट्टी के जरिए आपस में जुड़े हुए हैं. राइडिंग के लिए इस में 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. 2020 ऑडी A6 के केबिन में दो टचस्क्रीन सिस्टम दिए गए हैं, इन में एक इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और दूसरी क्लाइमेट कंट्रोल सेटिंग के लिए है. इसमें वर्चुअल कॉकपिट ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है.
कंपनी की इस प्रीमियम सेडान में आपको कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, वायरलैस फोन चार्जर, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड और पावर फ्रंट सीट और पार्क असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं. पैसेंजर की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इस में 8 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और ट्रेक्षन कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं. नई A6 में 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है.
Audi A6 की हाइलाइट्स
- Audi की नई 8th जनरेशन A6
- नई Audi A6 का साइज पहले से ज्यादा
- नई Audi A6 में नए LED हेडलैंप
- नई Audi A6 में 18 इंच अलॉय व्हील्स
- 2019 Audi A6 में शानदार इंटीरियर
- Audi A6 में 10.2 और 8.6 इंच ड्युल टच स्क्रीन सिस्टम
- Audi A6 में 530 लीटर बूट स्पेस
- नई Audi A6 में BS-6 पेट्रोल इंजन
- Audi A6 में 2 ltr 4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन
- 245bhp पावर और 370nm पीक टॉर्क
- Audi A6 में 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
- Audi A6 250kmph की टॉप स्पीड
- सिर्फ 6.8 सेकंड में 0-100kmph तक की स्पीड
- नई Audi A6 की एक्स-शोरूम कीमत 54.20 लाख रुपए से शुरू