इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) ने बैटरी बनाने वाली कंपनी अमारा राजा के साथ करार किया है. कंपनी ने गुरुवार (1 अगस्त) को एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि एथर एनर्जी ने अमारा राजा के साथ मिलकर एक MoU साइन किया है. अमारा राजा एथर एनर्जी को उनके इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए बैटरी की सप्लाई करेगी. इसमें NMC (निकेल मैगनीज कोबाल्ट) और LFP (लिथियम आयन फॉस्फैट) Lithium-Ion (Li-ion) और दूसरे एडवांस केमिस्ट्री सेल्स शामिल हैं. 

घरेलू बैटरी सेल्स पर फोकस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एथर एनर्जी के को-फाउंडर और सीईओ तरुण मेहता ने इस मौके पर कहा कि शुरू से हमारा लक्ष्य स्क्रैच से प्रोडक्ट बनाना रहा है. सेल्स के अलावा हमारे ज्यादातर कंपोनेंट्स घरेलू बाजार से ही लिए जा रहे हैं. लेकिन अब, हम घरेलू बैटरी बनाने और उसके इस्तेमाल पर फोकस कर रहे हैं और इसी सिलसिले में हमने अमारा राजा के साथ हाथ मिलाया है. 

इसके अलावा इस मौके पर अमारा राजा एनर्जी और मोबिलिटी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर Vikramaditya Gourineni ने कहा कि हमारी कोशिश हमेशा वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट्स बनाने की रही है. एथर एनर्जी के साथ मिलकर हम इलेक्ट्रिक व्हीकल जर्नी में यादगार योगदान देंगे. 

कंपनी के पास 2 मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट

एथर एनर्जी ने अपने बैटरी पैक इन हाउस डिजाइन और तैयार किया है. एथर एनर्जी के पास मौजूदा समय में 2 मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है, जो होसूर, तमिलनाडु में है. इनमें से एक बैटरी प्रोडक्शन और दूसरा व्हीकल असेंबली का काम करता है. इसके अलावा कंपनी ने महाराष्ट्र में तीसरी असेंबली लाइन खोलने का ऐलान किया है.