एथर एनर्जी ने अपने कस्टमर को बड़ी राहत देते हुए गूगल के साथ मिलाया है. देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चर्र एथर एनर्जी (Ather Energy) ने गूगल के साथ समझौता किया है. ईवी कंपनी ने अपने कस्टमर को चार्जिंग स्टेशन की उपलब्धता की रियल-टाइम जानकारी देने के लिए गूगल के साथ करार किया है. इस समझौते के तहत एथर एनर्जी के यूजर्स को फास्ट चार्जिंग स्टेशन की जानकारी गूगल मैप्स पर ही मिलेगी. इस समझौते की मदद से यूजर्स अपने व्हीकल पर ही लाइट इलेक्ट्रिक कंबाइंड चार्जिंग सिस्टम (LECCS) का इस्तेमाल कर सकेंगे और इसकी मदद से गूगल मैप्स पर एथर ग्रिड (Ather Grid) फास्ट चार्जर को आसानी से ढूंढ पाएंगे. 

Ather के कस्टमर को मिलेंगे ये फायदे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एथर के फास्ट चार्जिंग स्टेशन, एथर ग्रिड की जानकारी गूगल मैप्स पर मिलेगी

जब भी नया चार्जर इंस्टॉल किया जाएगा तो उसकी जानकारी गूगल मैप्स पर मिलेगी

ईवी चार्जर नियर मी और चार्जिंग स्टेशन टाइप करने पर खुद LECCS की जानकारी मिलेगी

Ather ने तैयार किया खुद का सिस्टम

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए एथर ग्रिड का फास्ट चार्जिंग नेटवर्क स्वदेशी लाइट इलेक्ट्रिक कंबाइंड चार्जिंग सिस्टम (LECCS) पर तैयार किया गया है. इस सिस्टम को इंडियन स्टैंडर्ड ब्यूरो की ओर से अप्रूव किया गया है. 30 मार्च 2024 तक मिले डाटा के मुताबिक, पब्लिक में 1973 फास्ट चार्जिंग सिस्टम अभी उपलब्ध हैं. कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए सीमलैस चार्जिंग एक्सपीरियंस तैयार करने पर फोकस कर रही है. 

Ather के पोर्टफोलियो में ये स्कूटर

  • Ather Rizta - ₹1,09,000
  • Ather 450S - ₹1,15,599
  • Ather 450X - ₹1,40,599
  • Ather 450 Apex - ₹1,94,999