इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में ओला इलेक्ट्रिक को डायरेक्ट कंपिटिशन देने वाली कंपनी Ather ने ग्राहकों को ज्यादा सुविधा देने के लिए अनोखी पहल की है. कंपनी ने प्रीमियम एक्सपीरियंस के लिए अपने सर्विस सेंटर को नया लुक दिया है. कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए नासिक में एक ऐसा प्रीमियम सेंटर खोला है, जहां स्टोर जैसा फील आएगा. इसका नाम है Ather Gold. इस प्रीमियम स्टोर में ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ तरुण मेहता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है. उन्होंने पोस्ट में बताया कि हम हमेशा हमारी सर्विस में अच्छी डील पर फोकस करते हैं और अब हमने एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा अपग्रेड कर दिया है. 

Ather Gold प्रीमियम स्टोर की शुरुआत 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तरुण मेहता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि नए गोल्ड सर्विस सेंटर पर ग्राहकों को कई सारी सुविधाएंग मिलेंगी. इस एथर गोल्ड प्रीमियम स्टोर की शुरुआत नासिक से हो चुकी है और बहुत जल्द इसे दूसरे शहरों में भी खोला जाएगा. 

ग्राहकों को मिलेंगी ये सुविधाएं

  • डीटेल सर्विस गाइडबुक के साथ अपग्रेडेड और स्ट्रीमलाइन प्रोसेस
  • 60 मिनट सर्विस के साथ प्लस एक्सप्रेस केयर 
  • टेक्निकल स्किल्स के साथ प्रशिक्षित स्टाफ
  • सुपीरियर इंफ्रास्ट्रक्चर
  • ग्राहकों को मिलेगा कॉफी का सपोर्ट

Ather का एक्सपोर्ट

कंपनी ने हाल ही में श्रीलंका में अपने प्रोडक्ट्स को एक्सपोर्ट करने की घोषणा की थी. नेपाल के बाद ये कंपनी का दूसरा एक्सपोर्ट मार्केट है. अक्टूबर में कंपनी ने श्रीलंका में ईवी स्कूटर के पहले बैच को डिस्पैच किया था. श्रीलंका को एक्सपोर्ट किया जाने वाला पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X था. 

Ather Energy का पोर्टफोलियो

कंपनी के पोर्टफोलियो में 2 लाइनअप हैं. एक 450 Series और दूसरा Rizta. 450 Series में 450X, 450S और 450 Apex जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल है.