Ather Energy ने बढ़ाया बिजनेस; नेपाल के बाद इस देश में खुलेगा पहला एक्सपीरियंस सेंटर
श्रीलंका में कंपनी का मार्केट दूसरा इंटरनेशनल मार्केट होगा, इससे पहले कंपनी नेपाल में अपना एक्सपीरियंस सेंटर खोल चुकी है. कंपनी की ओर से बताया गया है कि आने वाली तिमाही में कंपनी श्रीलंका में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर खोलेगी.
देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने और बेचने वाली दिग्गज कंपनी एथर एनर्जी ने अपना बिजनेस बढ़ाते हुए एक बड़ा कदम उठाया है. अब एथर एनर्जी ने नेपाल के बाद भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में भी अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर खोलने का ऐलान किया है. श्रीलंका में कंपनी का मार्केट दूसरा इंटरनेशनल मार्केट होगा, इससे पहले कंपनी नेपाल में अपना एक्सपीरियंस सेंटर खोल चुकी है. कंपनी की ओर से बताया गया है कि आने वाली तिमाही में कंपनी श्रीलंका में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर खोलेगी. कंपनी Evolution Auto के कॉलाबरेशन के तहत ये सेंटर खोलेगी. बता दें कि नवंबर 2023 में कंपनी ने नेपाल में अपना एक्सपीरियंस सेंटर खोला था और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में एंट्री की थी.
ये कंपनी होगी डिस्ट्रीब्यूटर
Evolution Auto प्राइवेट लिमिटेड, एथर एनर्जी की डिस्ट्रीब्यूटर बनेगी. यही कंपनी एथर एनर्जी की सेल्स और सर्विस ऑपरेशन्स का ख्याल रखेगी. इसके अलावा श्रीलंका में एथर एनर्जी फास्ट-चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क पर भी फोकस करेगी. इससे देश में लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने में आसानी होगी.
कंपनी के चीफ बिजनेस ऑफिसर रवनीत सिंह फुकेला ने इस मौके पर कहा कि श्रीलंका मार्केट में एंट्री लेने पर हमें काफी खुशी है. नेपाल के बाद हमारा ग्लोबल एक्सपेंशन प्लान में श्रीलंका का ही नाम था. ईवी के मामले में श्रीलंका ने अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में हमारे स्कूटर इस देश में अच्छा परफॉर्म करेंगे.
नेपाल में पिछले साल ली थी एंट्री
कंपनी ने बताया कि बीते साल नेपाल में कंपनी ने अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर खोला था. तब से लेकर अबतक कंपनी ने वहां 3 एक्सपीरियंस सेंटर खोल दिए हैं और 7 फास्ट चार्जिंग ग्रिड्स को इंस्टॉल कर दिया है. इसके अलावा भारत में, एथर एनर्जी के पास 208 एक्सपीरियंस सेंटर के साथ रिटेल सेल्स नेटवर्क है और 1973 फास्ट चार्जिंग एथर ग्रिड हैं.