दिवाली के मौके पर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) ने भी अपने कुछ प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर किए हैं. कंपनी ने अपने दमदार और पॉपुलर मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर किया है. बता दें कि एथर एनर्जी देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जिसके काफी सारे प्रोडक्ट्स इंडियन मार्केट में लॉन्च हो चुके हैं. कंपनी ने 450X और 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दिवाली ऑफर पेश किया है. कंपनी की ओर से कैश डिस्काउंट के साथ-साथ वारंटी पर ऑफर और एथर ग्रिड चार्जिंग मुफ्त जैसे कई तरह के फीचर्स दिए जा रहे हैं. अगर आप दिवाली के लिए किसी खास इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Ather Energy के इन मॉडल्स को देख सकते हैं. 

Ather 450X पर खास ऑफर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कंपनी 25000 रुपए तक के बेनेफिट्स दे रही है. इसमें प्रो पैक एक्सेसरीज शामिल है, जिसकी वैल्यू 15000 रुपए है. इसके अलावा कंपनी की ओर से एश्योर्ड बेनेफिट्स भी दिए जा रहे हैं. इसमें 8 साल की एक्सटेंडेड वांरटी शामिल है, जिसके लिए अतिरिक्त भुगतान नहीं करना है. 

5000 रुपए का फ्लैट कैश डिस्काउंट

इसके अलावा एक साल तक के लिए एथर ग्रिड चार्जिंग का सपोर्ट है, जिसकी वैल्यू 5000 रुपए है. वहीं दिवाली से पहले एथर एनर्जी का कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर 5000 रुपए तक का फ्लैट कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर EMI ट्रांजैक्शन के जरिए खरीदारी करेंगे तो कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर 10000 रुपए तक का कैशबैक उठा सकते हैं. 

Ather 450 Apex पर भी डिस्काउंट

कंपनी ने हाल ही में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भी 25000 रुपए तक के कुल बेनेफिट्स मिल रहे हैं, जिसे फेस्टिव सीजन के दौरान भुनाया जा सकता है. ये दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ आते हैं. मार्केट में इन स्कूटर की अच्छी खासी डिमांड और सेल्स भी है. 

Ather 450X और Ather 450 Apex में क्या है खास?

Ather 450X में 2.9 kWh और 3.7 kwh का बैटरी पैक मिलता है. रेंज की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अलग-अलग बैटरी पर 111 से लेकर 150 किमी तक की रेंज देते हैं. इनकी टॉप स्पीड 90 kmph है. इसके अलावा Ather 450 Apex में 157 किमी की रेंज मिलती है और इसकी टॉप स्पीड 100 kmph है. 

स्कूटर में 7 इंच की TFT स्क्रीन मिलती है. ऑटो होल्ड, फॉल सेफ, गूगल मैप प्लेटफॉर्म इंटीग्रेशन मिलता है. इसके अलावा एथर 450 एपेक्स में MagicTwist फीचर मिलता है, जो एक ही थ्रॉटल पर एक्सिलेरेट और डिएक्सलिरेट करने में मदद करती है.