Ather Energy New Announcement: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी Ather Energy ने अपना नया बिजनेस प्लान साझा किया है. कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ तरुण मेहता (Tarun Mehta) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी. तरुण मेहता ने X पर एक पोस्ट किया है और नए साल का प्लान साझा किया. उन्होंने बताया कि अगले साल की शुरुआत में ही वो एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर खास होगा क्योंकि ये फैमिली (Family) के लिए तैयार किया जाएगा. बता दें कि साल 2024 की शुरुआत में ही कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर सकती है, जो 450 Series का ही हिस्सा होगा.

2024 में लॉन्च होगा एक और e-Scooter

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Ather Energy के को-फाउंडर और सीईओ तरुण मेहता ने अब एक फैमिली स्कूटर का समय आ गया है...और ज्यादा. उन्होंने आगे कहा कि Ather 450 स्कूटर पर 10 साल बीताने के बाद अब हमें लगता है कि ग्राहकों को और ज्यादा प्रोडक्ट्स की जरूरत है. 

कई लोगों ने एथर एनर्जी को ब्रांड के तौर पर प्यार किया है लेकिन अब इससे ज्यादा की डिमांड है. अब समय आ गया है कि एक फैमिली स्कूटर लॉन्च कर देना चाहिए. साल 2024 में एक फैमिली स्कूटर को लॉन्च करने वाले हैं. ये स्कूटर फैमिली को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा. इसका डिजाइन इस तरह होगा, जो ज्यादा कंफर्ट, ज्यादा साइज़ और काफी कुछ फीचर्स ऑफर करेगा. 

Ather Energy के पास 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर

मौजूदा समय में एथर एनर्जी के पोर्टफोलियो में 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं. इसमें Ather 450X और Ather 450S शामिल हैं. Ather 450X की शुरुआती कीमत 1.37 लाख रुपए है और Ather 450S की शुरुआती कीमत 1.29 लाख रुपए है. Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.9 kwh और 3.7 kwh की मोटर पावर ऑप्शन के साथ आता है.