Ather 450 Apex Vs OLA S1 Pro: रेंज और टॉप स्पीड में एक दूसरे को ऐसे देंगे टक्कर, जानें कीमत से लेकर सबकुछ
Ather 450 Apex Vs OLA S1 Pro: कंपनी का दावा है कि ये अबतक का सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसकी कीमत 2 लाख रुपए के आसपास है. अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगर कोई स्कूटर कांटे की टक्कर दे सकता है तो वो है OLA S1 Pro.
Ather 450 Apex Vs OLA S1 Pro: देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. OLA से लेकर Ather तक हर दूसरी कंपनी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने पर फोकस कर रही है. हाल ही में Ather Energy ने अपना सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450 Apex को लॉन्च किया. कंपनी का दावा है कि ये अबतक का सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसकी कीमत 2 लाख रुपए के आसपास है. अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगर कोई स्कूटर कांटे की टक्कर दे सकता है तो वो है OLA S1 Pro. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA का सबसे दमदार और महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) है. अब Ather 450 Apex और OLA S1 Pro दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर एक दूसरे को कैसे टक्कर देंगे, यहां इन दोनों स्कूटर की तुलना कर जान लेते हैं.
Ather 450 Apex Vs OLA S1 Pro: कितनी रेंज
एथर एनर्जी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, Ather 450 Apex की सर्टिफाइड रेंज 157 किलोमीटर है, जबकि OLA S1 Pro की सर्टिफाइड रेंज 195 किलोमीटर है. अब रेंज के मामले में तो OLA S1 Pro आगे रहता है लेकिन एथर का दावा है कि उसका इलेक्ट्रिक स्कूटर अबतक का सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर है.
Ather 450 Apex Vs OLA S1 Pro: टॉप स्पीड
Ather के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 100 km/h है, जबकि OLA S1 Pro की टॉप स्पीड कंपनी के मुताबिक 120 km/h है. टॉप स्पीड के मामले में भी ओला का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात देता है. लेकिन कीमत के मामले मे Ather का इलेक्ट्रिक स्कूटर, ओला के स्कूटर से महंगा है.
Ather 450 Apex Vs OLA S1 Pro: कीमत में कितना अंतर
कीमत की बात करें तो Ather 450 Apex की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.89 लाख रुपए है. जबकि OLA S1 Pro की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपए है. Ather का इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल 2.9 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा तक ले जाएगा. बैटरी की बात करें तो एथर के लेटेस्ट स्कूटर में 7.0 kw की बैटरी मिलती है, जबकि ओला एस1 प्रो में 11 kw का बैटरी पैक मिलता है.
एथर का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्ज होने में 5.45 घंटे का समय लेता है जबकि OLA S1 Pro स्कूटर फुल चार्ज में 6.5 घंटे का समय लेता है. फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED हेडलाइट्स, टेललाइट्स् और इंडिकेटर्स मिलते हैं. 22 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जबकि ओला एस1 प्रो में 34 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.