Ather जल्द लाएगा सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्क्टूर 450 Apex, लोग बोले- हवा में उड़ने जैसा होगा एक्सपीरियंस
Ather 450 Apex Fastest Electric Scooter: अगले साल में कभी भी एक और नए इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) को लॉन्च करने वाली है. कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ तरुण मेहता (Tarun Mehta) ने X पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी.
Ather 450 Apex Fastest Electric Scooter: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली देश की मैन्यूफैक्चरिंग Ather Energy अपने बिजनेस का विस्तार करने वाली है. कंपनी आने वाले समय यानी कि अगले साल में कभी भी एक और नए इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) को लॉन्च करने वाली है. कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ तरुण मेहता (Tarun Mehta) ने X पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी. तरुण मेहता ने बताया कि Ather Energy के 10 साल पूरे होने पर कंपनी अपने 450 सीरीज़ को बढ़ाने पर फोकस कर रही है. कंपनी आने वाले समय में 450 Apex को लॉन्च करेगी. कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अबतक का सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है.
Ather 450 Apex में क्या होगा खास
कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी तो नहीं दी गई है लेकिन तरुण मेहता ने अपनी पोस्ट में बताया कि ये अबतक का सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है. इस स्कूटर को 450 सीरीज़ में सबसे ऊपर रखा जाएगा.
कंपनी को 10 साल पूरा होने पर Ather Energy ने 450 प्लेटफॉर्म के शिखर का ऐलान किया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Ather 450 Apex होगा. तरुण मेहता ने अपने पोस्ट में आगे कहा कि हमने अपने कुछ कम्यूनिटी मेंबर्स को बुलाया, जिन्होंने इस Fastest Scooter की राइड की. उन्होंने आगे बताया कि ये स्कूटर अगले साल बाजार में दस्तक देगा.
लोगों ने दिया ये रिएक्शन
बता दें कि कंपनी के 10 पूरा करने पर एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस दौरान कंपनी ने अपने कुछ कम्यूनिटी मेंबर्स की 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर की राइड कराई. इन लोगों ने वीडियो में अपना एक्सपीरियंस बताया. एक मेंबर ने कहा कि इस पूरी जर्नी के दौरान उन्हें लगा कि वो हवा में उड़ रही हैं. एक मेंबर ने बताया कि दिमाग को घूमाने के लिए तैयार हो जाएं. इसके अलावा नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की राइड से एक मेंबर इतना खुश हुए कि तुरंत खरीदने के लिए तैयार हो गए.
फैमिली स्कूटर का भी किया ऐलान
तरुण मेहता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी. तरुण मेहता ने X पर एक पोस्ट किया है और नए साल का प्लान साझा किया. उन्होंने बताया कि अगले साल की शुरुआत में ही वो एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर खास होगा क्योंकि ये फैमिली (Family) के लिए तैयार किया जाएगा. बता दें कि साल 2024 की शुरुआत में ही कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर सकती है, जो 450 Series का ही हिस्सा होगा.