मुंबई और नवी मुंबई को जोड़ने वाले अटल सेतू को लाखों वाहन आवाजाही के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलेपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) ने इस बात की जानकारी दी. MMRDA ने बताया कि अटल सेतू का इस्तेमाल 50 लाख से ज्यादा वाहन कर रहे हैं. जब से ये पुल खुला है, तब से लेकर अबतक 50 लाख से ज्यादा व्हीकल्स इस पुल का इस्तेमाल कर चुके हैं. बता दें कि अटल सेतू को खुले 7 महीने हो चुके हैं और 50 लाख से ज्यादा वाहन इसका इस्तेमाल कर चुकी हैं. MMRDA ने एक रिलीज जारी करते हुए बताया कि BEST, नवी मुंबई मुनिसिपल ट्रांसपोर्ट (NMMT) और महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के 50,04,350 व्हीकल्स अटल सेतू (Atal Setu) का इस्तेमाल कर चुके हैं. इन वाहनों ने 13 जनवरी से लेकर 26 अगस्त तक इस सी ब्रिज का इस्तेमाल किया है. 

हर दिन कितने व्हीकल्स करते ट्रैवल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिलीज में बताया गया है कि अटल सेतू पर हर दिन औसतन 22000 व्हीकल्स ट्रैवल करते हैं. एक प्रवक्ता ने बताया कि 47.40 लाख कार, 50020 मिनी बस और लाइट मोटर व्हीकल्स, 59799 डबल एक्सल व्हीकल्स, 73074 थ्री एक्सल व्हीकल्स, 80277 फोर-सिक्स एक्सल व्हीकल्स और 503 ओवरसाइज्ड व्हीकल्स ने अबतक अटल सेतू का इस्तेमाल किया है. 

जनवरी में हुआ था शुरू

बता दें कि 12 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अटल सेतू का उद्घाटन किया गया था. इस सी ब्रिज का नाम मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक, जो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है. ये पुल मुंबई और नवी मुंबई को जोड़ता है. 12 जनवरी को उद्घाटन के बाद इस सेतू को आम लोगों के लिए खोल दिया गया था. 

इस पुल के खुलने के बाद से लोगों को भारी जाम से छुटकारा मिला है और अब दूर की जगह जाने के लिए भारी जाम से छुटकारा मिल जाता है. इस पुल के जुड़ने से साउथ मुंबई और पनवेल, पुणे और नवी मुंबई जैसी डेस्टिनेशन पर पहुंचना आसान हो गया है. इसके अलावा नवी मुंबई एयरपोर्ट के साथ कनेक्टिविटी भी बढ़िया हो गई है. वर्ली सेवरी एलिवेटेड रोड का काम भी 75 फीसदी तक पूरा हो चुका है. बहुत जल्द इसकी कनेक्टिविटी अटल सेतू से हो जाएगी.