नई दिल्‍ली : ब्रिटेन की ऑटोमोबाइल कंपनी ऐस्‍टन मार्टिन ने भारत में अपनी सबसे सस्‍ती लग्‍जरी कार वेंटेज को लॉन्‍च कर दिया है. आपको बता दें कि ऐस्‍टन मार्टिन की वेंटेज कार सिर्फ 3.5 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. कंपनी ने इस लग्‍जरी कार की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है. हालांकि, इसकी डिलिवरी शुरू होने में दो से चार महीने का वक्‍त लग सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछली वेंटेज की तुलना में ज्‍यादा हल्‍की और दमदार है ये कार

ऐस्‍टन मार्टिन ने नई वेंटेज कार को पिछली कार की तुलना में ज्‍यादा हल्‍की और दमदार बनाया है. जहां तक इसकी डिजाइन की बात है तो यह लैंग्‍वेज वल्‍कन सुपरकार और डीबी11 से प्रभावित नजर आती है. हालांकि, इस कार को कंपनी ने एक बिल्‍कुल नए प्‍लेटफॉर्म पर तैयार किया है और इसमें रियर सबफ्रेम भी दी गई है.  इसका ग्राउंड क्लियरेंस 122एमएम है. इसका वजन 1,530 किग्रा है.

मनमोहक है ऐस्‍टन मार्टिन वेंटेज का इंटीरियर, दाम सुनकर उड़ जाएंगे होश

ऐस्‍टन मार्टिन के नई जेनरेशन वेंटेज के केबिन में अब पहले से ज्‍यादा जगह है. नए सेंट्रल कंसोल को अर्गोनॉमिकली डिजाइन किया गया है ताकि सभी बटन्‍स हाथ के बिल्‍कुल नजदीक रहें. नई वेंटेज में तीन ड्राइविंग मोड्स - स्‍पोर्ट, स्‍पोर्ट प्‍लस और ट्रैक ओन्‍ली दिए गए हैं. इसमें AMG से लिया गया 4.0 लीटर का ट्विन टर्बो वी8 इंजन दिया गया है तो 503 बीएचपी पावर और 685 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 3.5 सेकेंड में 0-100 की रफ्तार पकड़ने वाली नई वेंटेज की टॉप स्‍पीड 315 किमी प्रति घंटा है. अंत में इसकी कीमत भी बता दें. ऐस्‍टन मार्टिन की इस सबसे सस्‍ती कार के लिए आपको 2.95 करोड़ रुपये देने होंगे.