Aprilia RS457 की इस शहर में शुरू हुई डिलिवरी; नए शोरूम में मिलेंगे कई सारी इम्पोर्टेड बाइक्स
Aprilia RS457 Showroom in Delhi: इस प्रीमियम शोरूम में एप्रिलिया पोर्टफोलियो की पूरी रेंज, मोटो गुज्ज़ी पोर्टफोलियो का चुनिंदा हिस्सा और स्टाइलिश वेस्पा स्कूटर्स मिलेंगे.
Aprilia RS457 Showroom in Delhi: इटली की ऑटो दिग्गज पियाजियो ग्रुप की 100% सब्सिडियरी, पियाजियो व्हीकल्स प्रा. लि. ने दिल्ली के पहले मोटोप्लेक्स शोरूम भवानी ऑटो का शुभारंभ किया. कंपनी ने उच्च-प्रदर्शन वाले और लक्ज़री 2-व्हीलर्स की तेजी से बढ़ रही मांग को पूरा करने के लिए उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाई है. इस प्रीमियम शोरूम में एप्रिलिया पोर्टफोलियो की पूरी रेंज, मोटो गुज्ज़ी पोर्टफोलियो का चुनिंदा हिस्सा और स्टाइलिश वेस्पा स्कूटर्स मिलेंगे. ग्राहकों को यहां आने पर एक खास अनुभव मिलेगा और उन्हें ब्रांड के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. इस आयोजन में 51 ग्राहकों ने नई लॉन्च की गई एप्रिलिया आरएस 457 की डिलीवर भी ली। यह पियाजियो इंडिया के 2-व्हीलर नेटवर्क को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे उत्तर भारत में ग्राहकों को सेल्स एवं आफ्टरसेल्स का बेहतरीन अनुभव मिलेगा.
इस शोरूम पर मिलेंगी ये बाइक्स
Aprilia RSV4 Factory: ये सिर्फ एक मोटरसाइकल नहीं है, यह रास्ते पर फोकस करने वाली एक मशीन है, जिसे ज्यादा गति के लिये सावधानी से बनाया गया है. एरोडायनैमिक लाइंस सटीक तरीके से हवा को काटती हैं, जबकि दमदार वी4 इंजन बेजोड़ ताकत देता है. इसके थ्रॉटल का हर ट्विस्ट उन राइडर्स के खास क्लब में जगह बनाता है, जिन्हें अधिकतम गति चाहिये.
Aprili RS 660: ये बाइक स्पोर्टीनेस और आधुनिक डिजाइन का बिलकुल सटीक संतुलन देती है. आरएस660 न सिर्फ देखने में खूबसूरत है, बल्कि रोजाना की राइडिंग के लिये बनी एक रोमांचक मशीन है. एप्रिलिया की रेसिंग की समृद्ध धरोहर इसके डीएनए में बसती है. इसमें रेसट्रैक की जानकारी को सड़क पर यादगार अनुभव में बदला जाता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Aprilia Tuano 660: टुओनो 660 एक दमदार मशीन है, जिसे अर्बन राइडिंग के लिये बनाया गया है. इसका सस्पेंशन पूरी तरह से एडजस्ट हो सकता है और इसकी बेजोड़ ताकत आपको बेमिसाल प्रदर्शन के साथ शहर के हर परिवेश पर हावी कर सकती है. यह मोटरसाइकल शहरों में धूम मचाने के लिए तैयार है.
Aprilia Tuareg 660: एडवेंचर की इच्छा को नकारा नहीं जा सकता और टुआरेग 660 इसका शानदार जवाब है. यह मजबूत मशीन आसानी से किसी भी रास्ते में आसानी से चलती है, चाहे घुमावदार पहाड़ी रास्ते हों या रेतीले रेगिस्तान. टुआरेग में एडवेंचर के शौकीनों को एक बढि़या साथी मिलेगा.ये मशीन दुर्गम क्षेत्रों में आरामदायक है और सड़क पर भी आसानी से दौड़ती है.
Moto Guzzi MotorBikes
- मोटो गुज्ज़ी वी7 स्टोन
- मोटो गुज्ज़ी वी85 टीटी
- मोटो गुज्ज़ी वी85 स्ट्राडा
- मोटो गुज्ज़ी वी85 टीटी ट्रैवल
CBU के अलावा ये बाइक होंगी उपलब्ध
सीबीयू के अलावा, भवानी ऑटो मोटोप्लेक्स डीलरशिप में जेडएक्स, वीएक्सएल और एसएक्सएल के वेस्पा स्कूटर पोर्टफोलियो तथा एप्रिलिया आरएस457 स्पोर्ट्स मोटरसाइकल एवं एप्रिलिया एसआर और एप्रिलिया एसएक्सआर के एप्रिलिया स्कूटर पोर्टफोलियो की बिक्री की जाएगी.इस फ्लैगशिप मोटोप्लेक्स शोरूम के लॉन्च के साथ, पियाजियो इंडिया उत्तर भारत के बाजार में अपनी उपस्थिति को मजबूत करना चाहती है. इस प्रकार ग्राहकों को ना सिर्फ प्रीमियम उत्पाद मिलेंगे बल्कि उन्हें राइडिंग और ओनरशिप का भी बेजोड़ अनुभव मिलेगा.
मोटोप्लेक्स का पता: भवानी ऑटो मोटोप्लेक्स, ए-17 ग्राउंड फ्लोर, शिंदी कॉलोनी, नारायाणा विहार, नारायाणा, नई दिल्ली, दिल्ली.
03:24 PM IST