2-Wheeler Sales April 2023: Royal Enfield ने फिर दिखाया दम! Hero MotoCorp की रफ्तार पर लगा ब्रेक
April Auto Sales 2023: हीरो मोटोकॉर्प, रॉयल एनफील्ड, टीवीएस मोटर्स और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अप्रैल महीने के लिए सेल्स यानी बिक्री के आंकड़ें जारी कर दिए हैं.
April Auto Sales 2023: मई का महीना शुरू हो चुका है और देश की ऑटो सेक्टर की कंपनियों ने अप्रैल महीने के लिए ऑटो सेल्स (Auto Sales) के नंबर्स जारी करने शुरू कर दिए हैं. 1 मई को टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, किया मोटर्स, ह्यूंदई समेत कई कंपनियों ने अपने ऑटो सेल्स के नंबर्स जारी किए थे. इसी सिलसिले में अब हीरो मोटोकॉर्प, रॉयल एनफील्ड, टीवीएस मोटर्स और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अप्रैल महीने के लिए सेल्स यानी बिक्री के आंकड़ें जारी कर दिए हैं. इन चारों कंपनियों में रॉयल एनफील्ड ने सबसे ज्यादा बिक्री में इजाफा दर्ज किया है. कंपनी को अप्रैल के महीने में 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प की सेल्स में 5 फीसदी की गिरावट और TVS Motors की बिक्री में 4 फीसदी का इजाफा देखन को मिला है. वहीं होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) को बिक्री में 6 फीसदी की वृद्धि हुई है.
Royal Enfield: सेल्स में 18% की तेजी
कंपनी ने हाल ही में अप्रैल महीने के लिए सेल्स के आंकड़ें जारी किए हैं. मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड की अप्रैल सेल्स में 18 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है. अप्रैल 2023 में कंपनी ने 73136 यूनिट्स को बेचा है. जबकि अप्रैल 2022 में कंपनी ने 62155 यूनिट्स को बेचा था. इसके अलावा कंपनी की घरेलू बिक्री में 28 फीसदी की तेजी है, लेकिन कंपनी के एक्सपोर्ट में गिरावट है. कंपनी के एक्सपोर्ट में 49 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें: April Auto sales 2023: Hyundai की सेल्स में इजाफा तो TATA को लगा झटका! Nissan की भी बिक्री बढ़ी
Hero Motocorp: सेल्स में 5% की गिरावट
अप्रैल के महीने में हीरो मोटोकॉर्प ने सेल्स के मामले में हल्की गिरावट दर्ज की है. कंपनी की होलसेल में 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी की घरेलू बिक्री भी गिरी है. कंपनी ने अप्रैल 2023 में 3,86,184 यूनिट्स ही बेची, जो कि पिछले साल इसी महीने 3,98,490 यूनिट्स थी. इसके अलावा एक्सपोर्ट में भी गिरावट दर्ज की गई है.
TVS Motors: अप्रैल में बेच डाले 3.06 लाख यूनिट्स
अप्रैल के महीने में टीवीएस मोटर्स ने कुल सेल्स में 4 फीसदी की तेजी दर्ज की है. कंपनी ने अप्रैल महीने में 3,06,224 यूनिट्स को बेचा है, जो कि पिछले साल 2,95,308 यूनिट्स का आंकड़ा था. कंपनी की कुल टू-व्हीलर सेल्स में 5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. इसके अलावा कंपनी के घरेलू बिक्री में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें: April Auto Sales in 2023: इन ऑटो कंपनियों ने जारी किए अप्रैल बिक्री के आंकड़ें, सेल्स में 22% तक का उछाल
Honda Motorcycle & Scooter India ने जारी किए आंकड़ें
देश की दिग्गज मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भी अप्रैल महीने के लिए ऑटो सेल्स के आंकड़ें जारी कर दिए हैं. कंपनी ने घरेलू होलसेल बिक्री में 6 फीसदी की तेजी दर्ज की है. अप्रैल महीने में कंपनी ने 3,38,289 यूनिट्स को बेचा. जबकि अप्रैल 2022 में कंपनी ने 3,18,734 यूनिट्स को बेचा था. इसके अलावा अप्रैल महीने 2023 कंपनी ने 36,458 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया था.
Bajaj Auto ने भी जारी किए ऑटो सेल्स के नंबर्स
टू और थ्री व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो ने भी अपने अप्रैल महीने के लिए ऑट सेल्स के आंकड़ों को जारी कर दिया है. कंपनी की कुल सेल्स में 7 फीसदी की तेजी दर्ज की है. अप्रैल 2023 में कंपनी ने 3,31,278 यूनिट्स को बेचा है. अप्रैल 2022 में कंपनी ने 3,10,774 यूनिट्स को बेचा था. कुल टू-व्हीलर सेल्स में 2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके अलावा घरेलू बाजार में सेल्स की ग्रोत 95 फीसदी बढ़ी है. हालांकि टू व्हीकल का एक्सपोर्ट 44 फीसदी तक घटा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें