April Auto sales 2023: Hyundai की सेल्स में इजाफा तो TATA को लगा झटका! Nissan की भी बिक्री बढ़ी
April Auto Sales: सोमवार (1 मई) को टोयोटा, मारुति, कियो मोटर्स ने अप्रैल महीने के लिए ऑटो बिक्री के आंकड़ें जारी कर दिए हैं. इसके अलावा टाटा मोटर्स, ह्यूंदई और निसान जैसी कंपनियों ने भी अप्रैल महीने के लिए ऑटो बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है.
April Auto Sales: मई का महीना शुरू हो गया है. देश की ऑटो सेक्टर कंपनियां अप्रैल महीने के लिए होलसेल और रिटेल बिक्री के आंकड़ें शेयर कर रही हैं. सोमवार (1 मई) को टोयोटा, मारुति, कियो मोटर्स ने अप्रैल महीने के लिए ऑटो बिक्री के आंकड़ें जारी कर दिए हैं. इसके अलावा टाटा मोटर्स, ह्यूंदई और निसान जैसी कंपनियों ने भी अप्रैल महीने के लिए ऑटो बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है. ह्यूंदई की ऑटो सेल्स में बढ़ोतरी देखने को मिली है लेकिन देश की दिग्गज ऑटो सेक्टर कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की होलसेल की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा Nissan ने भी अप्रैल महीने में हुई बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है.
Nissan ने पेश किए सेल्स के आंकड़ें
निसान मोटर्स की डोमेस्टिक होलसेल में 24 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. अप्रैल के महीने में कंपनी ने 2617 यूनिट्स को बेचा. बीते महीने कंपनी ने 632 व्हीकल्स को एक्सपोर्ट किया. कंपनी का मुख्य तौर पर डोमेस्टिक बाजार पर फोकस है. ये कंपनी 15 देशों में अपने व्हीकल्स एक्सपोर्ट करती है.
ये भी पढ़ें: April Auto Sales in 2023: इन ऑटो कंपनियों ने जारी किए अप्रैल बिक्री के आंकड़ें, सेल्स में 22% तक का उछाल
Hyundai की सेल्स में 3.5% की वृद्धि
इसके अलावा ह्यूंदई मोटर इंडिया ने भी अपने कुल सेल्स में 3.5 फीसदी की तेजी दर्ज की है. अप्रैल के महीने में कंपनी ने 58201 यूनिट्स को बेचा. घरेलू बिक्री में 13 फीसदी की तेजी दर्ज की और ये 49,701 यूनिट्स रही. हालांकि एक्सपोर्ट में गिरावट दर्ज की है. बीते महीने कंपनी का एक्सपोर्ट 8500 यूनिट्स रहा, जो अप्रैल 2022 में 12200 यूनिट्स रहा था.
Tata Motors की बिक्री में गिरावट
देश की दिग्गज ऑटो मेकर कंपनी टाटा मोटर्स की होलसेल बिक्री में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. टाटा मोटर्स की होलसेल बिक्री 69599 रही, जो कि अप्रैल 2022 में 72468 थी. कंपनी ने बताया कि घरेलू बिक्री में 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. हालांकि पैसेंजर व्हीकल सेल्स 13 फीसदी बढ़ी है.
ये भी पढ़ें: April Sales 2023: Urban Cruiser Hyryder की 1300 यूनिट एक्सपोर्ट, Toyota ने बेचे कुल 15,510 व्हीकल्स
Maruti Suzuki के होलसेल आंकड़ें
मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को अपने अप्रैल बिक्री के आंकड़ें जारी कर दिए हैं. कंपनी ने कुल होलसेल बिक्री में 7 फीसदी का उछाल देखा है. अप्रैल के महीने में कंपनी ने 1,60,529 यूनिट्स की होलसेल बिक्री की है. पिछले महीने की घरेलू बिक्री में 9 फीसदी का इजाफा देखने को मिला. कंपनी ने अप्रैल 2022 में 1,32,248 के मुकाबले अप्रैल 2023 में 1,43,558 यूनिट्स को बेचा. Swift, Celerio, Ignis, Baleno और Dzire जैसे कॉम्पैक्ट सेगमेंट में 27 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.
इसके अलावा मिड साइज सेडान सेगमेंट जैसे Ciaz की 1017 यूनिट्स को बेचा और Brezza, Grand Vitara और Ertiga जैसे SUV सेगमेंट में 8 फीसदी की तेजी है. हालांकि कंपनी के एक्सपोर्ट में 8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
Kia Motors के ऑटो बिक्री के आंकड़ें
मारुति के अलावा किया मोटर्स ने भी अप्रैल महीने के लिए ऑटो बिक्री के आंकड़ें जारी किए हैं. कंपनी को अप्रैल के महीने में होलसेल बिक्री में 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी ने कुल 23216 यूनिट्स को बेचा है. पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने डीलर्स को 19019 यूनिट्स को बेचा था. कंपनी ने कहा कि किया सोनेट (Kia Sonet) ने इस तेजी में सबसे ज्यादा योगदान दिया है. इसके अलावा कंपनी की Seltos और Carens की बिक्री अच्छी हुई है. कंपनी ने इस महीने Seltos की 7213 और Carens की 6107 यूनिट्स को बेचा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें