आनंद महिंद्रा ने 'हुकुम' को खुद सौंपी THAR की चाबी, जानिए क्या है वजह
महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ग्रुप के 70 साल पूरा होने पर अनूठी मिसाल पेश की. उन्हें इसके लिए सोशल मीडिया पर फिर बड़ी वाहवाही मिल रही है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ग्रुप के 70 साल पूरा होने पर अनूठी मिसाल पेश की. उन्हें इसके लिए सोशल मीडिया पर फिर बड़ी वाहवाही मिल रही है. दरअसल कंपनी ने इस उपलब्धि पर महिंद्रा थार 700 का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया था. इसमें 1 जीप राजस्थान में उदयपुर के प्रिंस लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने भी खरीदी है. और आनंद महिंद्रा खुद ही उन्हें जीप की चाबी देने पहुंच गए. कंपनी ने ऐसी 700 जीप ही बनाई है.
2.5 लीटर सीसी का पॉवरफुल इंजन
खास बात यह है कि हर Thar 700 पर एक स्पेशल बैज लगाया गया है, जिस पर आनंद महिंद्रा के हस्ताक्षर हैं. 9.99 लाख रुपये में पेश यह Thar 700 जीप के अन्य मॉडल से काफी अलग है. जीप में 5 स्पोक वाला एलॉय व्हील, ब्लैक फिनिश ग्रिल, फ्रंट बंपर पर सिल्वर फिनिश और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. स्पेशल एडिशन में 2.5 लीटर सीडीआरई 4 सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है.
महाराणा प्रताप के वंशज
यह जीप 105 bhp पावर और 247 Nm का टॉर्क जनरेट करती है. इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है.
कौन है लक्ष्यराज
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ महाराणा प्रताप के वंशज हैं और उनके घर पर कारों के बेड़े में क्लासिक कारें, विंटेज कारें और रॉल्स रॉयस भी शामिल हैं.
अब महिंद्रा की थार 700 भी इन कारों के बेड़े की शान बढ़ाएगी. आनंद महिंद्रा और लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने ट्विटर पर अपनी फोटो शेयर की हैं.
उदयपुर के मेवाड़ परिवार का कारों के प्रति उत्साह किसी से छिपा नहीं है. 20 साल पहले उन्होंने उदयपुर में विंटेज कार म्यूजियम का उद्घाटन किया था. महिंद्रा ने देश में पहली गाड़ी 1949 में लॉन्च की थी. थार 700 के दांयी तरफ फेंडर में 700 स्पेशल एडिशन का बैज लगा है. कार के केबिन में नए कोलोन लेदरेटे सीट कवर्स लगाए गए हैं.