मार्केट में आ गया एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर; सिंगल चार्ज पर दौड़ेगा 100km, ये हैं टॉप फीचर्स
इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया जाएगा. लॉन्च से पहले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बंगलुरू से दिल्ली के बीच की 2000 से ज्यादा किमी की दूरी को तय अपनी ताकत दिखाई है.
ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (GEML) ने ऑटो मार्केट में एक नया स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Ampere Magnus Neo को भारतीय ऑटो बाजार में पेश कर दिया है. ये Magnus EX का अपडेटेड वेरिएंट है. इस नए स्कूटर में ज्यादा पावर का वादा किया गया है. कंपनी का दावा है कि ये नया स्कूटर ज्यादा पावर, ज्यादा स्ट्रेन्थ, ज्यादा सेफ्टी और ज्यादा सेविंग्स पर फोकस करता है. इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया जाएगा. लॉन्च से पहले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बंगलुरू से दिल्ली के बीच की 2000 से ज्यादा किमी की दूरी को तय अपनी ताकत दिखाई है.
Ampere Magnus Neo के खास फीचर्स
कंपनी ने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीटेल्स की जानकारी दी है. इस मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसे प्रीमियम डुअल टोन फिनिश के साथ पेश किया गया है. ये स्कूटर 5 कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसमें रेड, व्हाइट, ब्लू. ग्रे और ग्लॉसी ब्लैक कलर शामिल है.
जानें टॉप स्पीड समेत दूसरे फीचर्स
परफॉर्मेंस की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 65 kmph की टॉप स्पीड देता है. इसके अलावा नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में पहले के मुकाबले ज्यादा टॉर्क दिया गया है. 12 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जिसकी वजह से ड्यूरेबिलिटी और स्टेबिलिटी मिलती है. इस पर 75000 किमी या 5 साल की बैटरी वारंटी मिलती है.
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम आयन फास्फैट बैटरी मिलती है. साथ में कटिंग एज टेक्नोलॉजी भी दी गई है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 राइडिंग मोड्स मिले हैं. साथ में रिवर्स मोड का भी सपोर्ट मिला है. फैमिली राइडर्स के लिए स्मार्ट और कंफर्ट फीचर्स भी दिए गए हैं. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 100 किमी की रेंज देती है. सबसे खास फीचर ये है कि इसमें पोर्टेबल बैटरी सपोर्ट दिया गया है. साथ में यूएसबी पोर्ट भी दिया है. ये स्कूटर 5-6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है.
Ampere Magnus Neo की कीमत
कीमत की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 79,999 रुपए है. ये स्कूटप एंपेयर के सभी डीलरशिप पर उपलब्ध है. जनवरी 2025 से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी. इस मौके पर कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ Kunnakavil Vijaya Kumar ने कहा कि हर गली इलेक्ट्रिक के विजन को पूरा करने के लिए इसे उतारा गया है. नए स्कूटर में एडवांस टेक्नोलॉजी दी गई है. यह नया स्कूटर हमारे ग्राहकों की बदलती मांगों को पूरा करने के साथ-साथ पर्यावरण-अनुकूल परिवहन विकल्पों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है जो हरित भविष्य में योगदान देता है.