Maruti Suzuki Celerio को इन कारों से मिलने वाली है बड़ी टक्कर, कीमत से लेकर माइलेज तक होगा मुकाबला
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की नई सेलेरियो कार को टाटा मोटर्स, Hyundai Motor और खुद की कार से मुकाबला होना है.
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी पॉपुलर हैचबैक सेलेरियो (CELERIO) को नए अवतार में पेश किया है. कंपनी ने माइलेज और कीमत दोनों के मामले में इंडस्ट्री में इस सेगमेंट में ऑल न्यू सेलेरियो (All New CELERIO 2021) को लॉन्च कर दमदार दस्तक दी है. लेकिन मार्केट में इस सेगमेंट में और कई कारें हैं जिससे All New CELERIO को टक्कर लेना होगा. हालांकि आने वाले समय में नई सलेरियो मार्केट पर कितना असर डाल पाएगी, इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. फिलहाल खरीदारी के लिए इस कार को दूसरी कारों के साथ तुलना कर सकते हैं. हम यहां उन कारों पर भी चर्चा करते हैं जो सेलेरियो को सीधी टक्कर देने की क्षमता रखते हैं.
नई सेलेरियो का जान लीजिए
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बुधवार को ही अपनी हैचबैक कार सेलेरियो (CELERIO) को नए अवतार All New Celerio 2021 को पेश कर दिया है. कंपनी ने इस कार को 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. सबसे खास बात है कि इस कार की औसत माइलेज 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर है. इसमें 998cc कैपिसिटी इंजन है. ऑल न्यू सेलेरियो 2021 कार में 7-इंच टचस्क्रीन कंसोल, स्टार्ट और स्टॉप के लिए पुश बटन, ऑटो इंजन स्टार्ट/स्टॉप, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील मौजूद हैं.
टाटा टियागो
नई सेलेरियो को टाटा मोटर्स की पॉपुलर कार टाटा टियागो (Tata Tiago) से सीधी टक्कर मिलना तय है. जहां नई सेलेरियो की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है तो वहीं टाटा टियागो की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत भी 4.99 लाख रुपये है. टियागो में 1199cc, 3 सिलिंडर बीएस6 पेट्रोल इंजन लगा है.
Hyundai सैंट्रो
Hyundai Motor की हैचबैक कार सैंट्रो (Hyundai SANTRO) से भी नई सेलेरियो का सीधा मुकाबला होगा. इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत भी 4,76,690 रुपये है. सैंट्रो में 1.1 L Epsilon MPi, 5-Speed Manual, Petrol (BS6) इंजन लगा है. यह कार भी सीएनजी वेरिएंट में उपलब्ध है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मारुति की वैगनआर
मारुति सुजुकी की हैचबैक कार वैगनआर से ही नई सेलेरियो को टक्कर मिलना तय है. इस कार की शुरुआती कीमत भी 4.93 लाख रुपये है. यहा कार पेट्रोल में भी और सीएनजी ऑप्शन में भी उपलब्ध है. हालांकि कंपनी ने कहा है कि वह नई सेलेरियो को भी आने वाले समय में सीएनजी में लाएगी. वैगनआर में 1.0 लीटर और 1.2 लीटर इंजन ऑप्शन मिलते हैं. पेट्रोल कार का माइलेज 21.79 किलोमीटर प्रति लीटर है, जबकि सीएनजी में माइलेज 32.52 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है.