Maruti Suzuki Celerio launch: देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बुधवार को अपनी हैचबैक कार सेलेरियो (CELERIO) के नए अवतार All New Celerio 2021 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार को 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. सबसे खास बात है कि इस कार की औसत माइलेज 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे ज्यादा पेट्रोल फ्यूल एफिशिएंट कार

यह पहली ऐसी कार है जो next Gen K10C engine के साथ बनी है. कंपनी ने कहा है कि भारत में नई सेलेरियो सबसे ज्यादा पेट्रोल फ्यूल एफिशिएंट कार है. कार को 5th Gen Heartect platform पर बनाया गया है. कंपनी ने डिलीवरी के एक सवाल पर कहा है कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि नई सेलेरियो कस्टमर को जल्द डिलीवर हो जाए.

कार में मिलेंगे ये फीचर्स

ऑल न्यू सेलेरियो 2021 कार में 7-इंच टचस्क्रीन कंसोल, स्टार्ट और स्टॉप के लिए पुश बटन, ऑटो इंजन स्टार्ट/स्टॉप, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील मौजूद हैं. मारुति सुजुकी सेलेरियो 2021 को आप आर्कटिक व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्लिस्टेनिंग ग्रे और कैफीन ब्राउन के साथ दो नए फायर रेड और स्पीडी ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सीएनजी में भी कंपनी लाएगी यह कार

मारुति सुजुकी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि इस कार को शहरी क्षेत्र में स्टाइलिश कार को पसंद करने वालों को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है. खासकर 24-35 साल की उम्र के कस्टमर पर खास फोकस किया गया है. Celerio के मौजूदा मॉडलों को 2021 के लॉन्च के बाद फेज वाइज बंद कर दिया जाएगा. कंपनी बाद में अपने 2021 सेलेरियो पोर्टफोलियो में सीएनजी ट्रिम को भी शामिल करेगी.

कार का इंजन

कार में 998cc K10C 3 Cylinder इंजन है. इसका इंजन 49 kW @ 5500 rpm का मैक्सिमम पावर देता है और 89 Nm @ 3500 rpm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है. कार का ग्रॉस वजन 1260 kg है.

कार का आकार

नई सेलेरियो की कुल लंबाई 3695 mm है. चौड़ाई 1655 mm और 1555 mm है.

Celerio Car को लेकर यह भी जान लीजिए

इसमें 5 सीट मौजूद है. कार में लगेज कैपिसिटी 313 लीटर है. कार की फ्यूल टैंक की क्षमता 32 लीटर है. कार में इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग मौजूद है. कार के फ्रंट में डिस्क और बैक में ड्रम ब्रेक सिस्टम है.