SIAM seeks CNG Price Reduction: देश के कई शहरों में सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर दिए हैं. ऐसे में घटते दामों को देखते हुए लोग अब सीएनजी (CNG) की कीमतों में कमी करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच ऑटो उद्योग के संगठन सियाम (SIAM) ने रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने की मांग की है. आईए जानते हैं पूरी डीटेल.

सियाम ने ट्वीट कर की अपील

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उद्योग निकाय ने ट्विटर पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को टैग करते हुए कहा कि, 'ऑटो उद्योग पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने के सरकार के कदम का स्वागत करता है. यह मुद्रास्फीति के दबाव को कम करने और अंततः आम आदमी की मदद करने में मदद करेगा.'

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

उद्योग निकाय ने स्टील और प्लास्टिक उत्पादों के लिए कच्चे माल के लिए आयात शुल्क में कमी और स्टील इंटरमीडिएट पर निर्यात शुल्क में बढ़ोतरी का भी अनुरोध किया, जिससे उसे उम्मीद है कि घरेलू बाजार में स्टील की कीमतों में कमी आएगी. सियाम ने आग कहा कि, 'सीएनजी की कीमतों को समर्थन से आम आदमी को मदद मिलेगी, सार्वजनिक परिवहन की सुविधा होगी और एक स्वच्छ वातावरण बनेगा.'

महंगी हुई सीएनजी

पेट्रोल-डीजल के दाम घटने से पहले, राजधानी दिल्ली में शनिवार को सीएनजी के दाम दो रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दिए गए. बीते दो महीनों के दौरान सीएनजी की कीमत में 13वीं बार बढ़ोतरी देखी गई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड आईजीएल की वेबसाइट पर साझा जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में सीएनजी का दाम बढ़कर 75.61 रुपये हो गया है.