अदाणी (Adani) गैस लिमिटेड ने CNG-PNG के दाम बढ़ा दिए हैं. इस बढ़ोतरी का असर गुजरात के ग्राहकों को वहन करना होगा. CNG में प्रति किलो 1 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. नया दाम 55 रुपए प्रति किलो हो गया है. वहीं PNG में प्रति MMBTU 13.20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. नया दाम 682.50 हो गया है. इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में बढ़ोतरी की गई थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरे गुजरात में अदाणी गैस 2.85 लाख घरों में कुकिंग गैस PNG की आपूर्ति करता है और CNG के करीब 1.50 लाख उपभोक्‍ता हैं. यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2019 से लागू है. खास कर अहमदाबाद, वड़ोदरा में अदाणी के ज्यादा ग्राहक है.

2018 में दो बार बढ़े दाम

अमूमन जब भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने पर भारत में फ्यूल या गैस में बढ़ोतरी होती है, लेकिन इस बार तो ऐसा कुछ नहीं है, फिर भी कंपनी ने बढ़ोतरी की है. इससे पहले अदाणी गैस लिमिटेड ने 2018 में अप्रैल में CNG में प्रति किलो 1.90 रुपए और अक्टूबर में प्रति किलो 2 रुपए की बढ़ोतरी की थी. हालांकि अभी बढ़ोतरी में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी. 

 

बढ़ रहे हैं ग्राहक 

गुजरात में लगातार हर साल करीब 15 से 20% के हिसाब से CNG और PNG के ग्राहक बढ़ते जा रहे हैं. गुजरात सरकार अब छोटे शहरों तक पाइप के जरिए कुकिंग गैस की सप्लाई बढ़ा रही है. इस साल के अंत तक CNG और PNG के ग्राहकों की संख्या डबल भी हो सकती है.