इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) बनाने वाली कंपनी यूलर मोटर्स (Euler Motors) ने ‘सीरीज सी’ फंडिंग राउंड के तहत अतिरिक्त 200 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस फंडिंग का नेतृत्व ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट, ब्लूम वेंचर और नए निवेशक पिरामल अल्टरनेटिव्स इंडिया एक्सेस फंड जैसे मौजूदा निवेशकों ने किया. कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि कंपनी ने ‘सीरीज सी’ फंडिंग में निवेशकों से अब तक कुल 570 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 

अब तक बेचे 3700 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूलर मोटर्स का दावा है कि इसने अब तक 3700 से भी अधिक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बेच दिए हैं. साथ ही कंपनी का बिजनेस वित्त वर्ष 2024 तक देश के 22 शहरों तक पहुंच चुका है. इसकी शुरुआत साल 2018 में हुई थी. बता दें कि अब तक यह कंपनी 770 करोड़ रुपये की फंडिंग उठा चुकी है.

कहां इस्तेमाल होगा फंडिंग का पैसा?

ताजा फंडिंग का इस्तेमाल कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने में करेगी. कंपनी का टारगेट है कि वह वित्त वर्ष 2025 तक 40 शहरों तक अपने बिजनेस को फैला सके. इस फंडिंग का एक बड़ा हिस्सा प्रोडक्ट डेवलपमेंट में खर्च होगा. साथ ही कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के नए वैरिएंट लाना चाहती है. कंपनी अपनी रिसर्च और डेवलपमेंट की कोशिशों को भी बढ़ाने पर फोकस कर रही है.

यूलर मोटर्स के फाउंडर और सीईओ सौरव कुमार ने कहा, ‘‘यह ताजा पूंजी निवेश हमें दोहरे अंकों की बाजार हिस्सेदारी के हमारे लक्ष्य की ओर ले जाता है... इस गति के साथ हम अपनी वृद्धि गति को तेज करने और भारत में वाणिज्यिक ईवी में बदलाव का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं.’’