कार में छह एयरबैग देना अनिवार्य नहीं, नितिन गडकरी का आया बड़ा बयान
ऐसा देखने में आया है कि कार कंपनियां विज्ञापनों में 6 एयरबैग देने की बात कर रही हैं, ऐसे में यह स्पष्ट किया गया है कि कम से कम छह एयरबैग देना अनिवार्य नहीं है.
Car airbags: परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज बुधवार को कार कंपनियों के विज्ञापन के संबंध में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कार में छह एयरबैग देना अनिवार्य नहीं है. ऐसा देखने में आया है कि कार कंपनियां विज्ञापनों में 6 एयरबैग देने की बात कर रही हैं, ऐसे में यह स्पष्ट किया गया है कि कम से कम छह एयरबैग देना अनिवार्य नहीं है.
मौजूदा जानकारी के मुताबिक, ऐसा कहा जा रहा था कि छह एयरबैग लगाने जरूरी होंगे, लेकिन छोटी गाड़ियों में छह एयरबैग लगाने से कॉस्ट बढ़ाने की मजबूरी थी. केंद्रीय परिवहन मंत्री ने कहा कि "BharatNCAP शुरू हो गया है, अब लोगों के पास चॉइस है वो क्या लेना चाहते हैं. अब तो ऑटो मेकर विज्ञापन कर रहे हैं कि हम 6 Airbag दे रहे हैं. गाड़ियों में 6 AirBags अनिवार्य नहीं कर रहे हैं, अब खुद इंडस्ट्री अनिवार्य तौर पर देगी."
Bharat NCAP के साथ आएंगे नए सेफ्टी फीचर
इसमें एक एंगल Bharat NCAP का भी है. Bharat NCAP के तहत 1 अक्टूबर से देश में कारों के लिए नया सेफ्टी स्टैंडर्ड लागू हो रहा है. इसके तहत कारें ज्यादा सुरक्षित बनेंगे, ऐसे में ये अनुमान लगाया जा सकता है कि इसे देखते हुए छह एयरबैग अनिवार्य करने से छूट दी जा सकती है.
डीजल वाहनों पर GST को लेकर बोले थे नितिन गडकरी
नितिन गडकरी ने मंगलवार को उत्सर्जन में कटौती में मदद के लिए डीजल वाहनों पर 10 प्रतिशत एक्स्ट्रा टैक्स लगाने की जरूरत की बात कही थी, लेकिन बाद में उन्होंने साफ किया कि इस तरह के किसी भी प्रस्ताव पर सरकार विचार नहीं कर रही है. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ 2070 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करने और डीजल जैसे ईंधन के कारण होने वाले वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के साथ-साथ वाहन बिक्री में तेजी से वृद्धि के लिए हमारी प्रतिबद्धताओं के अनुरूप, सक्रिय रूप से स्वच्छ तथा हरित वैकल्पिक ईंधन को अपनाना जरूरी है."
सियाम के वार्षिक सम्मेलन में उन्होंने आगाह किया कि सरकार कर इतना बढ़ा देगी कि डीजल की गाड़ियां बेचना मुश्किल हो जाएगा. देश में फिलहाल ज्यादातर वाणिज्यिक वाहन डीजल से चलते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें