RTO online services: अगर आप कार रखते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपू्र्ण है. रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) ने ड्राइविंग लाइसेंस, व्हीकल रजिस्ट्रेशन, ओनरशिप ट्रांसफर जैसे 58 जरूरी कामों की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया है. ये सभी काम घर बैठे आधार सत्पापन की मदद से स्वैच्छिक होंगे. मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे ने शनिवार कहा कि सरकारी दफ्तर में जाए बगैर इस तरह की सेवाओं को कॉन्टैक्टलेस तरीके से उपलब्ध करवाने से नागरिकों का बहुमूल्य वक्त बचेगा और उनका अनुपालन बोझ भी कम होगा.

RTO ऑफिस जाने वालों की संख्या घटेगी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (RTO Office) में जाने वाले लोगों की संख्या में भी कमी आएगी जिससे कामकाज की प्रभावशीलता ( greater efficiency) बढ़ेगी. वे ऑनलाइन सेवाएं जिनके लिए नागरिक स्वैच्छिक रूप से आधार सत्यापन करवा सकते उनमें लर्नर लाइसेंस, डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस और रिन्यूअल ऑफ ड्राइविंग लाइसेंस जिसमें गाड़ी चलाकर दिखाना आवश्यक नहीं हो जैसी सेवाएं शामिल हैं. 

दूसरे पहचान पत्र से भी चल जाएगा काम

इसके अलावा इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट, कंडक्टर लाइसेंस के ऐड्रेस में बदलाव, मोटर वाहन का ओनरशिप ट्रांसफर जैसे काम भी ऑनलाइन कराए जा सकते हैं. इसके लिए स्वैच्छिक आधार पर आधार प्रमाणीकरण से गुजरना पड़ता है.मंत्रालय ने इस बाबत अधिसूचना 16 सितंबर को जारी की. जिस व्यक्ति के पास आधार संख्या नहीं है, वे कोई और पहचान-पत्र दिखाकर प्रत्यक्ष रूप से सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. 

आधार से लिंक कर ड्राइविंग लाइसेंस सुरक्षित रखें

इससे इतर अपने ड्राइविंग लाइसेंस को सुरक्षित रखना भी जरूरी होता है. टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर के ओनर्स अपने आधार को ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक कर सकते हैं, इस तरह आप कई मायनों में सुरक्षित रहते हैं और कई तरह के फर्जीवाड़ों को भी दूर रख पाते हैं. UIDAI के आधार बेस्ड गाइडलाइन की मदद से आपके ड्राइविंग लाइसेंस का फर्जी या नकली कॉपी बनाना मुश्किल होगा. इसके साथ ही आप आधार को डीएल से लिंक करवाकर नया डीएल बनवा सकते हैं, या फिर पहले से मौजूद लाइसेंस का रिन्युअल करवा सकते हैं. इसके और भी कई फायदे हैं.

(भाषा इनपुट के साथ)