2024 Kawasaki Ninja ZX-6R Launch Date: India Bike Week 2023 में अपनी बाइक को अनवील करने के बाद अब Kawasaki ने अपकमिंग बाइक की लॉन्च डेट का सामना करना दिया है. अगले साल यानी कि 1 जनवरी को 2024 Kawasaki Ninja ZX-6R को लॉन्च करेगी. कंपनी ने कुछ महीने पहले अपने आधिकारिक यूट्यूब प्लेटफॉर्म से इस नई बाइक का एक वीडियो पेश किया था. इस वीडियो में कंपनी ने बताया है कि नई 2024 Kawasaki Ninja ZX-6R में क्या कुछ बदलाव मिलने वाले हैं. 

2024 Kawasaki Ninja ZX-6R में मिलेगा ये नया?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Kawasaki ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में कंपनी ने बताया है कि इस नई बाइक में क्या कुछ नए बदलाव मिलने वाले हैं. बता दें कि पहले से ही बाजार में Kawasaki Ninja ZX-6R मौजूद है और कंपनी अब नए कॉम्मैटिक बदलाव और नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए इस बाइक का अपडेटेड वर्जन लेकर आ रही है. 

नई Kawasaki Ninja ZX-6R कितनी होगी अलग

  • नई बाइक में मिलेगा 636 cc का इनलाइन 4 सिलेंडर इंजन
  • बाइक में नया डिजाइन, सभी LED लाइट्स मिलेंगी
  • Kawasaki Traction Control 
  • इंटीग्रेटेड राइडिंग मोड्स
  • ऑल डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट्स
  • Kawasaki Quick Shifter

6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगी बाइक

2024 Kawasaki Ninja ZX-6R में 636 सीसी का इंजन मिलेगा, जो 13000 rpm पर 129 bhp की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है और 10800 rpm पर 69 nM का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है, जो क्विक शिफ्टर और स्लिप और असिस्ट्स क्लच के साथ आता है.