Renault KIGER नए अवतार में हुई लॉन्च, कीमत 5.84 लाख रुपये से शुरू, यहां जानें पूरी डिटेल्स
कंपनी ने कहा कि उसने काइगर एमवाई22 (KIGER MY22) को एडवांस फीचर्स और सुविधाओं के साथ पेश किया है. इस कार में मल्टी-सेंस ड्राइविंग मोड, केबिन स्टोरेज और कार्गो स्पेस शामिल है.
फ्रांस की कार मैनुफैक्चरर रेनो (Renault) ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी काइगर का अपग्रेडेड एडिशन (2022 Renault KIGER) बुधवार को लॉन्च कर दिया है. इस नए मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत (Renault KIGER price) 5.84 लाख रुपये है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि उसने काइगर एमवाई22 (KIGER MY22) को एडवांस फीचर्स और सुविधाओं के साथ पेश किया है. इस कार में मल्टी-सेंस ड्राइविंग मोड, केबिन स्टोरेज और कार्गो स्पेस शामिल है.
सबसे पहले पेश किया जाने वाला कंपनी का तीसरा मॉडल
खबर के मुताबिक, कंपनी का कहना है कि भारत को रेनो के टॉप पांच इंटरनेशनल मार्केट में शामिल करने में इस मॉडल (Renault KIGER) का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. फ्रांसीसी कार कंपनी ने कहा कि फ्रांस और भारत की डिजाइन टीमों के बीच आपसी सहयोग का ही नतीजा है कि रेनो काइगर (2022 Renault KIGER price) को ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. यह भारत में सबसे पहले पेश किया जाने वाला कंपनी का तीसरा मॉडल है. बाद में इसे इंटरनेशनल लेवल पर उतारा जाएगा.
दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध
काइगर एमवाई22 (KIGER MY22) दो इंजन ऑप्शन के साथ-साथ वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग जैसी कई दूसरी सुविधाओं से लैस है. भारत में 2021 की शुरुआत में इस मॉडल को सफलता के साथ इंटरनेशनल लेवल पर पेश किया गया था. रेनो इंडिया (Renault India) ने इस मॉडल का नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया को एक्सपोर्ट करना भी शुरू कर दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
शानदार इंटीरियर और डैशबोर्ड
कंपनी का कहना है कि काइगर का मेंटेनेंस कॉस्ट भी महज 40 पैसे प्रति किलोमीटर है. शानदार इंटीरियर और डैशबोर्ड आपको एक खास एक्सपीरियंस कराता है. सेफ्टी रेटिंग के मामले में ग्लोबल एनसीएपी ने इस कार 4 स्टार रेटिंग दी है. इसमें स्मार्ट इन्फोटेन्मेंट सिस्टम लगा है.