2022 Jeep Compass Anniversary Edition Launch: दिग्गज ऑटो ब्रांड जीप (JEEP) ने भारत में अपने पांच साल पूरा करने के मौके पर अपनी पॉपुलर एसयूवी जीप कम्पास का एनिवर्सरी एडिशन बुधवार को लॉन्च किया. कंपनी ने इसकी बुकिंग ओपन कर दी है. आप कंपनी के डीलरशिप या कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट (Jeep India website)) पर विजिट कर इस एसयूवी को बुक कर सकते हैं. पॉपुलर जीप एसयूवी के नए स्पेशल-एडिशन मॉडल में कुछ नई और स्पेशल फीचर्स हैं जो कार को और भी खास बनाती हैं. एडवांस सेफ्टी और टेक्नोलॉजी से लैस जीप कम्पास में सैटिन ग्रेनाइट क्रिस्टल लोअर प्रावरणी, बॉडी-कलर्ड क्लैडिंग, एक्सेंट कलर रूफ रेल्स, 18-इंच ग्रेनाइट क्रिस्टल फिनिश अलॉय व्हील और अन्य कई खास फीचर्स मौजूद हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2022 जीप कम्पास का एनिवर्सरी एडिशन का इंजन

जीप कम्पास एनिवर्सरी एडिशन (2022 Jeep Compass Anniversary Edition) दो इंजन ऑप्शन के साथ ऑफर किया जाएगा. एक 1.4-लीटर मल्टीएयर पेट्रोल (7 स्पीड डीडीसीटी एटी) और दूसरा 2.0-लीटर मल्टीजेट डीजल (6 स्पीड एमटी) 4X2 कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है. 

एसयूवी में है ये खास

जीप कम्पास एनिवर्सरी एडिशन (Jeep Compass Anniversary Edition) में ग्रेनाइट क्रिस्टल फिनिश के साथ 18 इंच के अलॉय व्हील, 5वीं एनिवर्सरी बैज, लाइट टंगस्टन एक्सेंट स्टिचिंग वाली लेदर सीट्स, ऑटोमैटिक डिम रीयरव्यू इंटीरियर मिरर, पियानो ब्लैक और एनोडाइज्ड गन मेटल इंटीरियर एक्सेंट, ब्लैक हेडलाइनर, न्यूट्रल ग्रे एक्सेंट बैजिंग के साथ बाहरी मिरर और न्यूट्रल ग्रे रिंग के साथ नई ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, बॉडी कलर फेंडर फ्लेयर्स, ब्लैक डे लाइट ओपनिंग मोल्डिंग, बॉडी कलर्ड सिल मोल्डिंग और क्लैडिंग एक्सेंट कलर रूफ रेल्स आदि मौजूद हैं.

 2017 में भारत में हुई थी शुरुआत

भारत में जीप कम्पास (Jeep Compass) एसयूवी की पांचवीं वर्षगांठ के मौके पर, जीप ब्रांड इंडिया के प्रमुख निपुण जे महाजन ने कहा कि जीप कम्पास एक प्रतिष्ठित एसयूवी है जो कई लोगों के दिलों में रोमांच और ऑफ-रोडिंग को प्रोत्साहित करती है और जारी रखती है. जीप कम्पास ने 2017 में अपनी शुरुआत के बाद से अपने डिजाइन, परफॉर्मेंस, पावर और विश्वसनीयता में नई ऊंचाइयां हासिल की है. जीप कम्पास ने देश में प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी के रूप में खुद को मजबूती से स्थापित किया है.