2022 Audi A8 L Launch in India: लग्जरी कार कंपनी ऑडी की सेडान कार 2022 ऑडी ए8 एल (2022 Audi A8 L) भारत में अगले महीने 12 जुलाई को लॉन्च होने जा रही है. कंपनी ने इसको लेकर एक टीजर भी जारी किया है. इस टीजर में कंपनी ने यह डिस्प्ले किया है कि कार में सिग्नेचर ओएलईडी लाइट्स (Signature OLED lights) लगे हैं, जो कार के लुक में चार चांद लगाएंगे. खबर के मुताबिक, कंपनी ने इस कार के बंपर में भी बदलाव किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 लाख रुपये में करा सकते हैं बुक

खबर के मुताबिक, इस लग्जरी कार की बुकिंग ओपन है. आप चाहें तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कार बुक करा सकते हैं. बुकिंग के लिए आपको 10 लाख रुपये देने होंगे.  2022 ऑडी ए8 एल फेसलिफ्ट में कुछ कॉस्मेटिक चेंज किए गए हैं. इसमें कई नए फीचर भी मौजूद हैं. इस कार में 10.1 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम लगा है. इसके अलावा, 8.6 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले है जिससे क्लाइमेच कंट्रोल फंक्शन और ऑडी के वर्चुअल कॉकपिट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड वी6 पेट्रोल इंजन होगा

जर्मनी की इस कार मैनुफैक्चरर की नई फेसलिफ्ट कार 2022 ऑडी ए8 एल (2022 Audi A8 L) में 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड वी6 पेट्रोल इंजन होगा जो मौजूदा मॉडल को भी पावर देता है. इसका इंजन 335BHP और 500NM पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम मौजूद है. इस कार (Audi A8 L 2022) का मुकाबला BMW 7 Series और the Mercedes-Benz S-Class से होगा. 

कार का लुक बदला दिखेगा

 नई फेसलिफ्ट कार 2022 ऑडी ए8 एल (2022 Audi A8 L) का फ्रंट लुक पहले के मुकाबले काफी बदला दिखेगा. सामने अपडेटेड ग्रिल और बोल्ड क्रोम डिजाइन इसे 3D अपील देते हैं.  कार में डिजिटल मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स लगे हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कार में न्यू मल्टी स्पोक अलॉय व्हील होंगे. माना जा रहा है कि यह कार सिंगल वेरिएंट में ही लॉन्च होगी. कीमत की बात की जाए तो अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है, लेकिन जानकारों का मानना है कि इसकी (Audi A8 L) कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये हो सकती है.