घरेलू कार कंपनी टाटा मोटर्स ने मंगलवार को यहां जिनेवा मोटर शो (Geneva Motor Show) में अपने चार मॉडल पेश किए. इसमें उसकी हैचबैक कार ‘एल्ट्रोज’ (Altroz) और छोटी एसयूवी एवं कॉन्सेप्ट कार ‘एच2एक्स’ (H2X) लोगों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र बनी हुई है. टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने एल्ट्रोज के इलेक्ट्रिक संस्करण की भी यहां झलक दिखाई जिसे वह अगले साल पेश करेगी. साथ ही सात सीटों वाली एसयूवी ‘बजार्ड जिनेवा’ भी पेश की जिसका अभी भारतीय बाजार के हिसाब से नाम तय किया जाना बाकी है. वहीं ‘बजार्ड स्पोर्ट’ भी कंपनी ने पेश की जिसे भारतीय बाजार में ‘हैरियर’ नाम से उतारा गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा अलग से एक बातचीत में कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुएंटर बटशेक ने कहा कि टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहनों को उच्च सुरक्षा मानकों के अनुरूप बनाने का निर्णय किया है. कंपनी की एसयूवी ‘नेक्सॉन’ को पहले ही वैश्विक सुरक्षा मानक ‘ग्लोबल एनसीएपी’ से पांच सितारा रेटिंग मिल चुकी है. बटशेक ने कहा कि टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों के लिए ग्लोबल एनसीएपी ही आगे नया सुरक्षा मानक होगा. यदि सितारा रेटिंग है तो हम पूरी पांच सितारा रेटिंग प्राप्त करना पसंद करेंगे.

कंपनी के नए चार उत्पादों को पेश करने के दौरान समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा और समूह चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन उपस्थित थे. कंपनी के ये सभी मॉडल कंपनी के ‘ओमेगा’ और ‘एल्फा’ आधार पर बने हैं. बटशेक ने कहा कि यह सभी वैश्विक उत्पाद इन दो नयी ढांचा प्रणालियों पर विकसित किए गए हैं. ये वाहन अगले दो साल में बाजार में उपलब्ध होंगे.

इसमें एल्ट्रोज और उसका इलेक्ट्रिक संस्करण एल्फा आधार पर बना है जबकि बजार्ड के सारे संस्करण ओमेगा प्लेटफार्म पर बने हैं. कंपनी की योजना एल्ट्रोज को पेट्रोल एवं डीजल इंजन विकल्पों के साथ इस साल के अंत तक बाजार में पेश करने की है. वहीं बाकी उत्पाद कंपनी के अगले वित्त वर्ष में बाजार में लाने की संभावना है.