इस देश ने स्कूलों में Energy Drink की बिक्री पर लगाई रोक, बताई ये वजह
कंबोडिया में सरकार ने देशभर के सभी स्कूलों में एनर्जी ड्रिंक के सेवन, बिक्री और विज्ञापन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. जानिए इसके पीछे सरकार का क्या मकसद है.
कंबोडिया ने मंगलवार को स्कूलों में एनर्जी ड्रिंक पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसकी वजह युवाओं में मधुमेह के बढ़ते मामले को बताया है. उप-प्रधानमंत्री और शिक्षा, युवा और खेल मंत्री हैंग चुओन नारोन का इस मामले में कहना है कि यह कदम शुगर और एनर्जी ड्रिंक की वजह से होने वाले गैर-संचारी रोगों, खासकर डायबिटीज के खतरे को रोकने के लिए उठाया गया है.
एनर्जी ड्रिंक की बिक्री, सेवन और विज्ञापन पर पूरी तरह रोक
सरकार द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि स्कूलों के भीतर और उसके आस-पास सभी प्रकार के एनर्जी ड्रिंक्स के सेवन, वितरण, बिक्री और विज्ञापन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंध देश भर के सभी सार्वजनिक और निजी स्कूलों के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा संस्थानों पर भी लागू किया होगा.
उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई
नारोन ने सभी स्कूलों से कहा कि जब छात्र राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के लिए एकत्रित हों, तो उन्हें एनर्जी ड्रिंक से होने वाले नकारात्मक प्रभाव के बारे में याद दिलाया जाए. उन्होंने स्कूलों को यह भी निर्देश दिया कि अगर कोई स्कूल प्रतिबंध का उल्लंघन करता है, तो स्कूल के अंदर और आसपास विक्रेताओं से एनर्जी ड्रिंक जब्त कर लिए जाए और उनके स्टॉल का किराया अनुबंध रद्द कर दिया जाए.
कंबोडिया में तेजी से बढ़ें हैं डायबिटीज के मरीज
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह प्रतिबंध कंबोडियाई प्रधानमंत्री हुन मैनेट के बयान के कुछ घंटों बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में मधुमेह के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने शिक्षा, युवा और खेल मंत्रालय से छात्रों में इस बीमारी को रोकने के लिए कदम उठाने की सलाह दी थी. नोम पेन्ह में यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज हॉस्पिटल के शिलान्यास समारोह के दौरान उन्होंने कहा, कुछ बच्चे एक दिन में तीन कैन तक चीनी या एनर्जी ड्रिंक पीते हैं.
मौत का बड़ा कारण है मधुमेह
स्वास्थ्य मंत्री छैंग रा के अनुसार, कंबोडिया में मधुमेह मृत्यु दर का एक बड़ा कारण है. उन्होंने कहा कि पहले संक्रामक रोग देश में मौतों का मुख्य कारण थे, लेकिन अब गैर-संचारी रोग आधे से ज्यादा मौतों का कारण बन रहे हैं. मंत्री ने कहा कि गैर-संचारी रोगों के चार मुख्य प्रकार हृदय रोग, मधुमेह, कैंसर और लंबी बीमारी वाली श्वसन रोग हैं
10:28 AM IST