शेयर बाजार से कमाना है तगड़ा मुनाफा, तो इन शेयरों को करें पोर्टफोलियो में शामिल!
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Thu, Jan 09, 2025 11:48 AM IST
भारतीय अर्थव्यवस्था में कई ऐसे सेक्टर हैं, जो लगातार बूम कर रहे हैं, या इनमें आगे तेजी दिखने वाली है. ऐसा ही सेक्टर है ट्रैवल और टूरिज्म सेक्टर. ब्रोकरेज फर्म Jefferies लगातार भारतीय ट्रेवल और टूरिज्म सेक्टर पर बुलिश बना हुआ है. रिकॉर्ड वेडिंग सीजन, अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की बढ़ती संख्या (FTA Revival), महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन और इंडस्ट्री में सीमित सप्लाई को Jefferies ने प्रमुख ट्रिगर्स बताया है.