Delhi Election: 'Kingmaker' सीट जो तय करती है दिल्ली की सत्ता का रास्ता!
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Fri, Jan 10, 2025 02:36 PM IST
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में एक सीट है पटपड़गंज. ये यहां की हॉट सीट्स में शामिल है. इस सीट से ही ये तय होता है कि दिल्ली में किस पार्टी की सरकार बनेगी. 32 साल से ये इतिहास बार बार दोहराया जा रहा है. यहां जानिए इस सीट से जुड़े रोचक तथ्य.