Golden Chariot: ट्रेन है या 7 स्टार होटल! सैलून, स्पा, जिम.. गाड़ी के अंदर मिलेगा शाही सफर का पूरा मजा
Written By: कुमार सूर्या
Fri, Nov 22, 2024 07:00 AM IST
Golden Chariot Luxury Train: भारतीय रेलवे और IRCTC की लग्जरी ट्रेनों में से एक गोल्डन चैरियट लग्जरी ट्रेन एकबार फिर ट्रैक पर उतरने को तैयार है. कर्नाटक की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाली Golden Chariot Luxury Tourist Train इस बार 14 दिसंबर को रवाना हो रही है. ट्रेन में 13 डबल बेड केबिन, 26 ट्विन बेड केबिन और दिव्यांग मेहमानों के लिए 1 केबिन है. 40 केबिन वाले इस शाही ट्रेन में 80 यात्री सफर कर सकते हैं.
1/7
ट्रेन के अंदर 7 स्टार होटल की मौज
इस ट्रेन का नाम गोल्डन चैरियट है जिसका मतलब होता है स्वर्ण रथ. यात्रियों को शाही फील देने के लिए ट्रेन के सभी आलीशान केबिन एयर कंडीशनर और वाई-फाई से लैस हैं. सभी केबिन में गद्देदार फर्नीचर, लग्जरियस बाथरूम, आरामदायक बेड, शानदार टीवी जिसमें कई ओटीटी के मजे लिए जा सकते हैं. ट्रेन में सैलून का भी खास इंतजाम है. पूरी ट्रेन किसी 7 स्टार होटल से कम नहीं है.
2/7
खाने के लिए बेहतरीन इंतजाम
गोल्डन चैरियट लग्जरी ट्रेन में देशी और विदेशी व्यंजनों का विशेष प्रबंध किया गया है.जिसके लिए रुचि और नालापक नाम के दो बेहतरीन रेस्तरां हैं. जहां शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के व्यंजन इंटरनेशनल ब्रांडों के क्रॉकरी और कटलरी में परोसे जाएंगे. इसके साथ ही बार में बेहतरीन और ब्रांडेड वाइन, बीयर और मदीरा मौजूद है.
TRENDING NOW
3/7
ट्रेन में मिलेगा स्पा और जिम
यात्रियों की सेहत और आरामदायक सफर के लिए इस गोल्डन चैरियट ट्रेन में आरोग्य स्पा भी हैं, जहां स्पा थेरेपी समेत कई स्पा का आनंद लिया जा सकता है. यही नहीं सेहत का ख्याल रखने के लिए एक हाइटेक जिम भी है जहां वर्काउट के लिए बेहद आधुनिक एक्सरसाइज मशीने हैं. मेहमानों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए पूरी ट्रेन सीसीटीवी कैमरे और फायर अलार्म सिस्टम से लैस है.
4/7
कितना है किराया
5/7
कैसे होगी बुकिंग
6/7