SIP या PPF…1.5 लाख रुपए के सालाना निवेश से 15 साल में कितना बनेगा पैसा? कैलकुलेशन से समझें
Written By: सुचिता मिश्रा
Fri, Nov 22, 2024 08:43 AM IST
SIP Vs PPF: अगर आप लॉन्ग टर्म की किसी स्कीम में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो Mutual Fund SIP और Public Provident Fund (PPF) दोनों ही आपके पास बेहतरीन विकल्प हैं. PPF 15 साल के बाद मैच्योर होती है. PPF में एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1.5 लाख रुपए ही निवेश किए जा सकते हैं. वहीं SIP में आप कितनी रकम भी निवेश कर सकते हैं और कितने भी साल तक इसमें इन्वेस्टमेंट को जारी रख सकते हैं. इन दोनों स्कीम में सबसे बड़ा फर्क ये है कि PPF सरकारी स्कीम है जो गारंटीड रिटर्न देती है, वहीं SIP मार्केट लिंक्ड स्कीम है, इसलिए इसका ब्याज भी मार्केट आधारित होता है. यहां जानिए कि अगर आप लगातार 15 साल तक 1.5 लाख रुपए सालाना PPF में जमा करते हैं और इतना ही पैसा SIP में लगाते हैं तो आपको कहां पर कितना मुनाफा होगा?
1/5
15 साल में कितना होगा निवेश
PPF हो या SIP, आप अगर 1.5 लाख रुपए सालाना निवेश करते हैं तो आप हर महीने 12,500 रुपए का इन्वेस्टमेंट करेंगे. इस तरह आप 15 साल में कुल 22,50,000 रुपए का निवेश करेंगे. चूंकि पीपीएफ गारंटीड रिटर्न वाली स्कीम है और SIP मार्केट लिंक्ड स्कीम है, ऐसे में दोनों का ब्याज भी अलग-अलग है. पीपीएफ पर आपको 7.1 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलता है, वहीं लॉन्ग टर्म में SIP का औसतन रिटर्न 12 फीसदी माना जाता है.
2/5
पीपीएफ पर कितना बनेगा मैच्योरिटी अमाउंट
TRENDING NOW
3/5
SIP पर कितना रिटर्न
4/5
PPF में 15 साल से ज्यादा समय तक करना हो निवेश तो?
अगर आप पीपीएफ में 15 साल से ज्यादा समय तक निवेश करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं. इस स्कीम में आपको एक्सटेंशन का विकल्प मिलता है. हालांकि एक्सटेंशन 5-5 साल के ब्लॉक में होता है. इसके लिए आपको मैच्योरिटी की तारीख से 1 साल पूरा होने के पहले उस जगह पर एक एप्लीकेशन देनी होती है, जहां पर आपका पोस्ट ऑफिस अकाउंट खुला है. इसके बाद आपको एक्सटेंशन के लिए एक फॉर्म भरकर जमा करना होता है.
5/5