कैसे आपका बैंक बैलेंस तेजी से बढ़ाती है SIP? समझ लेंगे इसका गणित तो निवेश को लेकर नहीं रहेगा कोई कन्फ्यूजन
Written By: सुचिता मिश्रा
Fri, Jan 10, 2025 11:09 AM IST
निवेश की बात अगर की जाती है तो Systematic Investment Plan यानी SIP का जिक्र जरूर होता है. ज्यादातर एक्सपर्ट इसे पोर्टफोलियो में शामिल करने की बात कहते हैं. पैसा बनाने के लिहाज से इसे बहुत अच्छा ऑप्शन माना जाता है क्योंकि इसमें जो रिटर्न मिलता है, वो तमाम स्कीम्स में भी नहीं मिलता. यही वजह है कि मार्केट लिंक्ड स्कीम होने के बावजूद लोगों का SIP पर भरोसा तेजी से बढ़ा है. लेकिन SIP आपका मुनाफा कराती कैसे है, अगर ये गणित आपने समझ लिया तो इसमें निवेश करने को लेकर आपके दिमाग में चल रहे संशय दूर हो जाएंगे.
1/5
निवेश करने पर अलॉट की जाती हैं यूनिट्स
जब आप SIP के जरिए किसी म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आपको कुछ यूनिट्स अलॉट किए जाते हैं. मान लीजिए कि किसी एक म्यूचुअल फंड का NAV यानी Net Asset Value अगर 20 रुपए है और आपने उस म्युचुअल फंड में 1000 रुपए का निवेश किया, तो आपको 50 यूनिट्स अलॉट हो जाएंगे. अब जैसे-जैसे म्यूचुअल फंड की NAV बढ़ेगी, वैसे-वैसे आपका निवेश किया हुआ पैसा भी बढ़ेगा. अगर म्यूचुअल फंड की NAV 35 रुपए की हो जाती है, तो आपके 50 यूनिट्स की कीमत 1000 रुपए से बढ़कर 1750 रुपए हो जाएगी.
2/5
ऐसे तेजी से बढ़ता है पैसा
SIP के जरिए जब आप हर महीने निवेश करते हैं तो हर महीने आपको यूनिट्स अलॉट होती रहती हैं. जब बाजार में तेजी होती है तो आपको कम यूनिट अलॉट किए जाते हैं और जब बाजार में गिरावटआती है तो आपके निवेश की उतनी ही रकम में ज्यादा यूनिट मिल जाती हैं. इस तरह बाजार के उतार-चढ़ाव का जोखिम कम हो जाता है और आपका निवेश औसत भाव पर होता जाता है. साथ ही इसमें कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. यानी आपको हर महीने मिलने वाले रिटर्न पर भी रिटर्न मिलता रहता है. इसकी वजह से आपको तेजी से मुनाफा होता है और पूंजी काफी तेजी से बढ़ती है.
TRENDING NOW
3/5
जितने लंबे समय की SIP, उतना बड़ा फायदा
4/5