Credit Card की लिमिट बढ़वाने के ऑफर से बच कर रहें, इस तरह लोगों के अकाउंट हो रहे खाली!
नोएडा की सेक्टर-39 थाना पुलिस ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट (Credit Card Limit) बढ़ाकर ठगी करने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
नोएडा की सेक्टर-39 थाना पुलिस ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट (Credit Card Limit) बढ़ाकर ठगी करने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक लैपटॉप, 28 मोबाइल, 12 चांदी के सिक्के, 4 सोने के सिक्के, एक कार और एक स्कूटी बरामद हुई है. पुलिस ने बताया कि क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाकर ठगी (Fraud) करने वाले छह शातिर आरोपी अमित कुमार, रवि कांत मौर्य, तेज सिंह, विकास झा, नागेंद्र शर्मा और नबाब खान को गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ में पता चला है कि शातिर आरोपी क्रेडिट कार्ड धारकों का विवरण लेकर उन्हें कॉल करते थे. इस दौरान लोगों को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का ऑफर बताते थे. इसके बाद फर्जी वेबसाइट की लिंक भेजते थे.
पुलिस ने बताया कि फर्जी वेबसाइट के जरिए फर्जी ऐप मोबाइल में डाउनलोड करवाया जाता था. ऐप के जरिए पीड़ितों से क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारियां एक फॉर्म में भरवाई जाती थी. यहीं से ठगी का सारा खेल शुरू होता था. लोगों की क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारियां गैंग के पास चला आता था. इससे जरिए शातिर ऑनलाइन सामान और सोने-चांदी के सिक्कों की खरीदारी करते थे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पुलिस ने कहा है कि इन शातिरों से पूछताछ की जा रही है और इनके गैंग के बारे में पूरी जानकारियां जुटाई जा रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के झांसे में नहीं आएं. कभी भी फोन कॉल पर बैंक या कार्ड से जुड़ी जानकारियों को शेयर नहीं करें.
10:30 AM IST