PLI स्कीम से देश में आया ₹1.46 लाख करोड़ का निवेश, FDI इनफ्लो 26% बढ़ा
PLI Scheme: देश में पीएलआई स्कीम (PLI Scheme) के तहत 12.5 लाख करोड़ रुपये का उत्पादन और 4 लाख करोड़ रुपये का निर्यात हुआ है.
PLI Scheme, FDI: डिपार्टमेंट फॉर प्रोमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) ने कहा कि प्रोडक्ट-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI Scheme) स्कीम में 1.46 लाख करोड़ रुपये का निवेश हासिल करने से लेकर चालू वित्त वर्ष (FY25) की पहली तिमाही में एफडीआई इनफ्लो में सालाना आधार पर 26% की बढ़ोतरी ने भारत को आत्मनिर्भर (Atmanirbhar) बनाने और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने में अहम भूमिका निभाई है.
डीपीआईआईटी द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया कि देश में पीएलआई स्कीम (PLI Scheme) के तहत 12.5 लाख करोड़ रुपये का उत्पादन और 4 लाख करोड़ रुपये का निर्यात हुआ है. इस स्कीम से 14 सेक्टरों में 1,300 विनिर्माण यूनिट्स 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थापित हुए हैं. इससे 9.5 लाख लोगों को रोजगार मिला है.
ये भी पढ़ें- अंजीर की खेती से कमाएं लाखों, सरकार दे रही 50 हजार रुपये, फटाफट करें आवेदन
12 ग्रीनफील्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स शुरू
TRENDING NOW
सरकारी विभाग द्वारा बताया गया कि इस वर्ष 28,602 करोड़ रुपये की लागत वाली 12 ग्रीनफील्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स शुरू की गईं, जिससे 1.5 लाख करोड़ रुपये की निवेश संभावनाएं खुलीं और राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास परियोजना के तहत 9.4 लाख संभावित नौकरियां पैदा हुईं.
विभाग ने बताया कि नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप ने इस साल 81 बैठकें कीं, जिसमें 213 प्रोजेक्ट्स का वैल्युएशन किया गया, जिनकी लागत 15.48 लाख करोड़ रुपये ह.। राज्यों द्वारा लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के उद्देश्य से 5,496 करोड़ रुपये की लागत वाली 200 से अधिक प्रोजेक्ट्स की सिफारिश की गई है.
ये भी पढ़ें- गिरते बाजार में नवरत्न कंपनी को मिला डबल ऑर्डर, शेयर 1% से ज्यादा टूटा, सालभर में 91% रिटर्न
1.49 लाख स्टार्टअप्स ने 16 लाख प्रत्यक्ष नौकरियां पैदा कीं
बीते दशक में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में एफडीआई इक्विटी प्रवाह में 69% की बढ़ोतरी हुई, जो 2004-2014 में 98 अरब डॉलर से बढ़कर 2014-2024 में 165 अरब डॉलर हो गया है. डीपीआईआईटी (DPIIT) ने बताया कि लगभग 1.49 लाख स्टार्टअप्स ने 16 लाख प्रत्यक्ष नौकरियां पैदा कीं और 48% स्टार्टअप्स में अब कम से कम एक महिला निदेशक हैं, जबकि 50% स्टार्टअप अब टियर 2 और 3 शहरों से हैं.
05:49 PM IST