फोकस में रहेंगे इन दिग्गज फार्मा कंपनियों के स्टॉक, अमेरिका में लगा बड़ा झटका, वापस मंगाए अपने प्रोडक्ट्स
Pharma Stocks:देश की तीन दिग्गज फार्मा कंपनियां- अरबिंदो फार्मा, ग्लेनमार्क और जायडस ने मैन्यूफैक्चरिंग संबंधी खामियों के कारण बाजार में प्रोडक्ट्स को वापस मंगाया गया है.
Pharma Stocks: दवा निर्माता अरबिंदो फार्मा, ग्लेनमार्क और जायडस ने मैन्यूफैक्चरिंग संबंधी खामियों के कारण अमेरिकी बाजार में उत्पादों को वापस मंगाया है. अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (USFDA) की हालिया प्रवर्तन रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद स्थित दवा निर्माता की सब्सिडियरी कंपनी अरबिंदो फार्मा यूएसए इंक सिनाकैल्सेट गोलियों की एक लाख से अधिक बोतलें वापस मंगा रही है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के अंत में अरबिंदो फार्मा और ग्लेनमार्क का शेयर लाल निशान पर बंद हुआ. वहीं, जायडस का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ.
Pharma Stocks: हाइपरपैराथायरायडिज्म के इलाज में काम करती है सिनाकैल्सेट टैबलेट
अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक ने कहा, “न्यू जर्सी स्थित कंपनी ने उत्पाद को जीएमपी डेविएशन: एन-नाइट्रोसो सिनाकैल्सेट अशुद्धता की एफडीए द्वारा अनुशंसित अंतरिम सीमा से ज्यादा उपस्थिति के कारण वापस मंगाया है.” कंपनी ने इस साल सात नवंबर को क्लास-2 वापसी शुरू की थी. सिनाकैल्सेट टैबलेट का इस्तेमाल हाइपरपैराथायरायडिज्म के इलाज के लिए किया जाता है. ग्लेनमार्क फार्मा की एक अमेरिकी सब्सिडियरी कंपनी अमेरिकी बाजार से डिल्टियाजेम हाइड्रोक्लोराइड कैप्सूल की लगभग 90,000 बोतलें वापस मंगा रही है.
Pharma Stocks: पेट और अन्नप्राणाली की समस्या का किया जाता है इलाज
अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए ने अपने बयान में आगे कहा कि जायडस फार्मास्यूटिकल्स (यूएसए) इंक लेबलिंग गलतियों के कारण विलंबित-रिलीज़ ओरल सस्पेंशन (40 मिलीग्राम)के लिए एसोमेप्राज़ोल मैग्नीशियम के 4,404 डिब्बे वापस बुला रहा है. इस दवा का इस्तेमाल पेट और अन्नप्रणाली की कुछ समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है. कंपनी ने 14 नवंबर को प्रभावित डिब्बों को देश भर में वापस मंगाने की पहल की थी.
Pharma Stocks: गिरावट के साथ बंद हुआ फार्मा कंपनी का शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान अरबिंदो फार्मा का शेयर 0.59% या 7.20 अंकों की गिरावट के साथ 1207.95 रुपए पर बंद हुआ है. ग्लेमार्क फार्मा का शेयर 1.13% या 17.30 अंक के करेक्शन के साथ 1517.20 रुपए पर बंद हुआ. वहीं, जायडस लाइफसाइंस का शेयर 0.28% या 2.70 अंकों की तेजी के साथ 978.35 रुपए पर बंद हुआ है.
06:08 PM IST