धांसू फीचर्स से लैस है नया 2025 Honda Activa 125; इन स्कूटर को देगा कड़ी टक्कर
Written By: तनुजा यादव
Mon, Dec 23, 2024 10:49 AM IST
Honda मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपना पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा को नए अवतार में पेश कर दिया है. कंपनी ने New 2025 Honda Activa 125 को भारतीयों के लिए लॉन्च कर दिया है. इस नए स्कूटर को कई सारे टॉप फीचर्स के साथ पेश किया गया है. स्कूटर में ऑन-बोर्ड डाइग्नोस्टिक-2 (OBD2) इंजन दिया गया है. इसके अलावा स्कूट को नए कलर ऑप्शन्स और फीचर्स के साथ पेश किया गया है. 123.92cc सिंगल सिलेंडर इंजन 6.20 किलोवॉट की मैक्सिमम पावर और 10.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा फ्यूल एफिशियंसी के लिए idling stop सिस्टम दिया गया है. 2 वेरिएंट में आने वाले इस नए एक्टिवा स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 94,422 रुपए है. मार्केट में कई सारे स्कूटर्स के साथ इसका डायरेक्ट कंपिटिशन रहेगा.
1/6
2025 Honda Activa 125 के टॉप फीचर्स
टॉप फीचर्स की बात करें तो इसमें नई 4.2 TFT स्क्रीन दी गई है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है. साथ में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है. स्कूटर को ब्राउन कलर में सीट्स दी गई हैं. DLX और H-Smart दो वेरिएंट और 6 कलर में उपलब्ध. H-Smart में कार जैसी की लैस एंट्री की सुविधा. यहां जानिए कि इस स्कूटर का मार्केट में किन मॉडल के साथ डायरेक्ट मुकाबला होगा.
2/6
TVS Jupiter 125
एक्टिवा का डायरेक्ट कंपिटिशन टीवीएस जुपिटर 125 से होगा. कंपनी ने हाल ही में एक नया जुपिटर स्कूटर लॉन्च किया है लेकिन उसमें इंजन कैपिसिटी कम है. एक्टिवा 125 का मुकाबला टीवीएस जुपिटर 125 से होगा, जिसकी शुरुआती कीमत 79540 रुपए (एक्स-शोरूम) है. इसमें टीएफटी स्क्रीन का सपोर्ट मिलता है, जिसमें वॉयस असिस्ट्स के साथ नेविगेशन, रियल टाइम माइलेज के साथ कई जानकारी मिलती है.
TRENDING NOW
3/6
Hero Destini 125
4/6
Suzuki Access 125
5/6
Honda Dio 125
6/6