'रॉकस्टार' रणबीर और आलिया भट्ट का दिल 'राज़ी' है, शादी को लेकर किया ये खुलासा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Dec 25, 2020 12:02 PM IST
Bollywood के पसंदीदा कपल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की शादी को लेकर FANS भी काफी उत्साहित हैं. हालांकि Alia Bhatt अपनी शादी की खबरों और अफवाहों पर नहीं बोलती हैं जबकि रणबीर (Ranbir Kapoor) ज्यादातर पर्सनल सवालों पर बोलना पसंद नहीं करते हैं.
1/5
इंटरव्यू में खुलासा
2/5
Covid 19 से रुकी Shaadi
रणबीर ने बताया कि अगर कोरोना महामारी (Covid 19 Pandemic) नहीं आती तो वह शायद शादी कें बंधन में बंध चुके होते. इसके साथ रणबीर ने यह भी इशारा किया कि आलिया (Alia Bhatt) और वह जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. इतना ही नहीं आलिया की तारीफ करते हुए रणबीर ने यह भी कहा कि आलिया उनसे ज्यादा सफल और कामयाब हैं. उनके सामने रणबीर खुद को कम आंकते हैं.
TRENDING NOW
3/5
Lockdown में हुई थी Rishi Kapoor ki Death
4/5