World AIDS Day 2022: WHO के मुताबिक एड्स (AIDS- Acquired Immune Deficiency Syndrome) ह्यूमन इम्मुनो डेफिशियेंसी वायरस (HIV- Human Immuno Deficiency Virus) के संक्रमण की वजह से होने वाली बीमारी है. एचआईवी वायरस शरीर में मौजूद CD4 सफेद रक्त कोशिकाओं को नष्ट करता है. जब ये सफेद रक्त कोशिकाएं 500-1600 प्रति क्यूबिक मिलीमीटर से 200 प्रति क्यूबिक मिलीमीटर या उससे नीचे पहुंच जाती हैं, तो एड्स बनता है. यह वायरस इन्फेक्टेड ब्लड, सीमन और वजाइनल फ्लुइड्स आदि के कॉन्टैक्ट में आने से ट्रांसमिट होता है. इस बीमारी को लेकर कई सारी भ्रांतियां फैली हुई हैं. इसीलिए एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने और उन लोगों को याद करने के लिए, जिनकी इस रोग से मृत्यु हुई है, 1 दिसंबर को ‘वर्ल्ड एड्स डे’ (World AIDS Day) के रूप में मनाया जाता है. 

वर्ल्ड एड्स डे का इतिहास

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दिन को मनाने की शुरुआत 1988 में हुई थी. हर साल, यूनाइटेड नेशन (United Nation) की एजेन्सियां, अलग-अलग देश की सरकारें और लोग एचआईवी (HIV) से जुड़ी खास थीम्स पर अभियान चलाने के लिए एक साथ जुड़ते हैं. इस दिन इसके लिए लोगों को जागरूक करने के लिए तरह-तरह की एक्टिविटीज की जाती है. बहुत से लोग इस दिन लाल रिबन पहनते हैं जो इस रोग से पीड़ित लोगों को सपोर्ट करने और जागरूकता का प्रतीक है. इस दिन कि खास बात ये है की वर्ल्ड एड्स डे ग्लोबल हेल्थ के लिए पहला इंटरनेशनल डे था.

वर्ल्ड एड्स डे का महत्व

यह दिन इसलिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आम जनता और सरकार दोनों को ही यह याद दिलाता है कि इस बीमारी के रोगी अभी भी मौजूद है. साथ ही इस रोग के लिए लोगों को जागरूक करना और इस बीमारी से परेशान लोगों के लिए धन जुटाने की अभी भी आवश्यकता है. यह दिन दुनिया भर में एचआईवी से पीड़ित लाखों लोगों को सपोर्ट दिखाने का अवसर प्रदान करता है. 

वर्ल्ड एड्स डे 2022 का थीम

इस साल को एक्युलाइज (Equalize) यानी समानता थीम के तहत मार्क किया गया है. सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (Centers For Disease Control and Prevention) के मुताबिक वर्ल्ड एड्स डे हर एक व्यक्ति और कम्युनिटी के लिए मौका है, जिस दिन वो हर एक व्यक्ति को याद और उनका सम्मान कर सके जिन्होंने पूरी दुनिया में इस बीमारी के कारण अपनी जान गवाई है. इस साल की थीम उन चुनौतियों की सूची में शामिल हो गयी है, जिनके प्रति वर्ल्ड एड्स डे ने विश्व स्तर पर लोगों को अलर्ट किया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें