जरा सोचिए आपकी कार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हाईवे पर फर्राटे भर रही हो, और तभी आपको पता चले कि गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया है! भगवान न करे किसी के साथ ऐसा हो, लेकिन शाहजहां में बीते दिनों अमीरात की एक महिला के साथ ऐसा ही हादसा हुआ. शाहजहां पुलिस की मदद से उस महिला ने जिस तरह अपना बचाव किया, वो भी रोंगटे खड़े कर देने वाला है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खलीज टाइम्स के मुताबिक जब महिला को पता चला कि उसकी कार का ब्रेक फेल हो गया है, तो उसने गाड़ी रोकने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी न तो बंद हुई और न ही स्पीड धीमी हुई. ऐसे में उसकी जान जोखिम में तो थी, हाईवे पर चल रहे दूसरे लोगों की जान पर भी जोखिम आ गया. इस समय कार मलाईहा रोड पर थी और शहाजहां जा रही थी.

शाहजहां पुलिस के सेट्रल ऑपरेशंस रूम में ड्यूटी अधिकारी मोहम्मद सैफ अल सुवैदी ने बताया कि अमीराती महिला 140 किलोमीटर की स्पीड से गाड़ी चला रही थी, तभी उसे एहसास हुआ कि वो गाड़ी की स्पीड कम नहीं कर पा रही है. संकट की ऐसी स्थिति में उसने हिम्मत करके पुलिस को फोन किया.

उन्होंने बताया, 'सुबह के करीब साढ़े नौ बजे, हमे फोन आया और तुरंत एंबुलेंस और बचाव स्टाफ को मौके पर भेज दिया गया.' टीम ने पहले तो अगल बगल के ट्रैफिक को सावधान किया. महिला को लगातार फोन पर निर्देश दिए जा रहे थे और उससे कहा गया कि दूसरे गाड़ी वालों को सावधान करने के लिए वो फ्लैशलाइट का इस्तेमाल करे, हैंडब्रेक का इस्तेमाल करे और खुद पर नियंत्रण बनाए रखे.

इसके बाद राहत दल ने कार को दाएं साइड लाने का निर्देश दिया और रोड के किनारे स्क्रीचिंग हाल्ट पर गाड़ी को रोकने में कामयाबी मिल गई. स्क्रीचिंग हाल्ट गाड़ी को अचानक रोकने के लिए बनाए जाते हैं. महिला को बिना किसी चोट लगे बचा लिया गया. शाहजहां और अन्य अरब देशों में सोशल मीडिया पर लोग उस महिला की बहादुरी और पुलिस की कर्तव्यनिष्ठा की तरीफ कर रहे हैं.